बिना टेंडर के कोटेशन पर लाखों की दवा खरीदी का मामला उठा

रायपुर

स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने आज विधानसभा में घोषणा की कि तीन लाख तक दवा खरीदी सीएमएचओ बिना टेंडर के कोटेशन लेकर 15 मिनट में कर सकते हैं। वे कांग्रेस के विधायक बालेश्वर साहू के प्रश्न पर जवाब दे रहे थे।

साहू ने प्रश्न काल में सक्ती जिले में डॉक्टरों द्वारा बिना टेंडर के कोटेशन पर लाखों की दवा खरीदी का मामला उठाया था। उन्होंने पूछा कि क्या कोटेशन लेकर दवा खरीदी के नियम हैं। साहू ने वर्ष 21-22 से 23-24 तक इस तरह की जानकारी मांगी। मंत्री जायसवाल ने कहा कि पूरी जानकारी पुस्तकालय में रखे प्रपत्रों में दे दी गई है। फिर भी दवा खरीदी के लिए तीन तरह की व्यवस्था है। यह कि 50 हजार तक की खरीदी सिंगल कोटेशन पर, 3 लाख तक तीन फर्मों से कोटेशन लेकर उसमें न्यूनतम दर पर और 3 लाख से अधिक की खरीदी टेंडर बुलाकर ही की जा सकती है।

बालेश्वर ने कहा कि इलाज जैसे संवेदनशील व्यवस्था के लिए 2-3 लाख तक की खरीदी के अधिकार सीएमएचओ को दे दें। मंत्री जायसवाल ने कहा कि 3 लाख तक की खरीदी तीन दुकानों से कोटेशन लेकर सीएमएचओ 15 मिनट में कर सकता है। साहू ने जैजेपुर उप स्वास्थ्य केंद्र के निर्माण की धीमी गति पर ध्यानाकृष्ठ कराते हुए सरवरी, ठठारी, सेंदरा और मांदरी को लिए स्वास्थ्य केंद्र की मांग रखी। मंत्री ने परीक्षण करवा लेने का आश्वासन दिया ।

 

Related Articles

Back to top button