बिहार के 12 जिलों में तेज हवा के साथ बारिश के आसार

पटना

पिछले 2 से 3 दिनों से मौसम के बिगड़े हुए मिजाज में अब सुधार आने लगा है. आज के बाद अगले कुछ दिनों तक बारिश पर ब्रेक लगने वाला है. कल से मौसम शुष्क रहेगा. साथ ही तेज धूप देखने को मिलेगी. इस वजह से तापमान में वृद्धि होने पूर्वानुमान है. फिलहाल आज बिहार के 12 जिलों में तेज हवा के साथ मेघगर्जन, व्रजपात और हल्के से मध्यम स्तर की वर्षा होने की संभावना है. पटना स्थित मौसम विज्ञान केंद्र ने इन 12 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है, बाकी जिलों में मौसम शुष्क बना रहेगा. हवा चलती रहेगी.

मौसम रहेगा शुष्क
मौसम वैज्ञानिक के अनुसार पूर्वोत्तर असम और आसपास के क्षेत्रों में चक्रवाती परिसंचरण समुद्र तल से 1.5 किलोमीटर की ऊंचाई तक बना हुआ है. इस वजह से आज बिहार के कुछ जिलों में बारिश होने की स्थिति दिखाई देने वाली है, बाकी जिलों का मौसम शुष्क रहेगा. अब दिन के तापमान में 3 से 5 डिग्री सेल्सियस तक की वृद्धि होने का पूर्वानुमान है. एक नया पश्चिमी विक्षोभ 24 मार्च की रात से पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र को प्रभावित कर सकता है. इसके बाद का मौसम इसके मजबूती पर निर्भर करता है.

इन जिलों में होगी बारिश
आज यानी 23 मार्च को बिहार के सुपौल, अररिया, किशनगंज, सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया, कटिहार, भागलपुर, बांका, जमुई और मुंगेर जिलों में मेघगर्जन, व्रजपात के साथ हल्की मध्यम स्तर की वर्षा होने का पूर्वानुमान है. इस वजह से येलो अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान इन जिलों में झोंकों के साथ हवा की रफ्तार 30 से 40 किमी प्रति घंटे रहने की संभावना है. आज बिहार का अधिकतम तापमान 30°C से 32°C के बीच जबकि रात का न्यूनतम तापमान 18°C से 20°C के बीच रहने का पूर्वानुमान है.

Related Articles

Back to top button