छत्रसाल के देशज समारोह, बुन्देली गायन की प्रस्तुति

खजुराहो
 मध्यप्रदेष शासन संस्कृति विभाग द्वारा स्थापित ‘आदिवर्त‘ जनजातीय लोककला राज्य संग्रहालय- खजुराहो में प्रत्येक रविवार को नृत्य, नाट्य, गायन एवं वादन पर केन्द्रित समारोह ‘देशज‘ का आयोजन किया जाता है। गतिविधि में रविवार 27 अक्टूबर, 2024 को सायं 06.30 श्री बलराम पुरोहित एवं साथी, भोपाल द्वारा ‘बुन्देली लोकगीत एवं भजन‘ की प्रस्तुति दी गई। गतिविधि की शुरुआत दीप प्रज्वलन एवं कलाकारों के स्वागत से की गई। दीप प्रज्वलन कलाकारों का स्वागत आचार्य जैराम त्रिवेदी द्वारा किया गया।

प्रस्तुति के दौरान कलाकारों ने बुन्देली लोकगीतों की प्रस्तुति दी। अगली प्रस्तुति सुश्री सीमा पाल एवं साथी दतिया द्वारा बुन्देली लोकगीतों की प्रस्तुति दी गई। इसी क्रम मे अगली  प्रस्तुति श्री हर्षवर्धन सिंह परिहार एवं साथियों सतना द्वारा बघेली गायन की प्रस्तुति दी। अंतिम प्रस्तुति श्री अक्षय खरे एवं साथी पन्ना द्वारा दीवारी नृत्य की दी गई। दीवारी नृत्य दीपावली के समय किया जाने वाला पारम्परिक लोकनृत्य है।
गतिविधि अन्तर्गत दिनांक 02 अक्टूबर 2024 को श्री सुदेष तिवारी एवं साथी पीरा द्वारा बुन्देली लोकगीत एवं भजन, श्री भागचन्द्र पटेल एवं साथी छतरपुर द्वारा बुन्देली लोकगीत, श्री जीतेन्द्र यादव एवं साथी नौगांव द्वारा बुन्देली लोकगीत की प्रस्तुति

Related Articles

Back to top button