छत्तीसगढ़-रायपुर सेंट्रल जेल के बाहर बदमाश पर फायरिंग, पुलिस ने 2 हमलावरों को पकड़ा

रायपुर।

राजधानी रायपुर की सेंट्रल जेल के बाहर कुछ बदमाश एक आदतन अपराधी पर दो राउंड गोली फायर कर फरार हो गए थे। इस मामले में रायपुर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 2 आरोपियों को रायपुर और दुर्ग की सीमा से गिरफ्तार किया है। दोनों शहर छोड़ने की फिराक में थे, लेकिन इससे पहले ही उन्हें पुलिस ने धर दबोचा। पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल किये गए कट्टे को भी बरामद किया है।

पुलिस के मुताबिक, इस वारदात में इन दो आरोपियों के साथ अन्य बदमाश भी शामिल थे, जिन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। जिन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, उनका नाम शेख शाहनवाज उर्फ शानू महाराज (उम्र 25 साल) और दूसरे का नाम शाहरूख (उम्र 19 साल) है। वहीं इस वारदात में शामिल एक और आरोपी फरार है, जिसका नाम हीरा छुरा है। यह तीनों आरोपी मौदहापारा के रहने वाले है।

शहर छोड़ने की फिराक में थे दोनों
जानकारी के मुताबिक, गोलीबारी में घायल शेख साहिल जेल में बंद अपने भाई से मिलने के लिए अपने पूरे परिवार के साथ रायपुर सेंट्रल जेल पहुंचा था। मुलाकात के बाद बाहर निकलते ही हमलावरों में शामिल एक युवक उससे बातचीत करने लगा। इसी दौरान दूसरे युवक ने गोली चला दी। हमला करने के बाद आरोपी भाग गए थे। राज्य की राजधानी में सेंट्रल जेल के बाहर हुई इस घटना के बाद पूरे शहर में सनसनी फैल गई थी, इस बीच वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने मामले की गंभीरता को देखते हुए गंज थाना में अपराध दर्ज कर 10 अलग-अलग टीमों का गठन किया और उन्हें हमलावरों को ढूंढकर को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने का निर्देश दिया था। हमलावरों को पकड़ने के लिए रायपुर पुलिस ने शहर की सभी सीमाओं पर चेक पोस्ट लगाने के साथ ही नाकेबंदी भी लगायी। इस दौरान पुलिस ने रायपुर और दुर्ग की सीमा पर मौजुद नंदनवन के पास से शेख शाहनवाज उर्फ शानू महाराज (उम्र 25 साल) और मोहम्मद शाहरूख को धर दबोचा।

पूरी प्लानिंग के साथ आए थे हमलावर
बता दें कि पुलिस के हत्थे चढ़े इन हमलावरों ने पुरानी रंजिश के चलते साहिल पर हमला किया है। इसके लिए बदमाश बाकायदा पूरी प्लानिंग के साथ सेंट्रल जेल पहुंचे थे। वारदात के वक्त शाहनवाज और शाहरुख के अलावा उनके साथ एक दूसरी बाइक पर दो अन्य युवक सवार थे। इनकी योजना थी कि अगर पहले हमले में कोई चूक हुई तो दूसरी बाइक पर सवार हमलावर साहिल पर गोली चलाकर फरार हो जाएंगे। पुलिस के मुताबिक, वारदात के दौरान इन युवकों से करीब आधा दर्जन से अधिक युवक संपर्क में थे।

शहर में आपराधिक तत्वों को बख्शा नहीं जाएगा – संदीप मित्तल, ASP क्राइम
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राइम संदीप मित्तल ने बताया कि आरोपियों की पतासाजी में टीमें लगी हुई थीं। शहर के सीमाओं पर चेकिंग, बस स्टैंड, स्टेशन समेत कई स्थानों पर छापेमारी भी की गई। जिसके बाद गोली चलाने वाले दो आरोपी शाहनवाज और शेख शाहरुख को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस पूरी वारदात में संलिप्त अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। शहर में आपराधिक तत्वों को बख्शा नहीं जाएगा।

Related Articles

Back to top button