छत्तीसगढ़-कोरबा में अचनाक भरभराकर गिरा मकान, मलबे में दबकर एक शख्स की मौत

कोरबा.

कोरबा कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत तुलसी नगर बाईपास नहर मुख्य मार्ग पर एक मकान भरभराकर ढह गया, जिसके मलबे में एक शख्स दब गया। जहां इस घटना के बाद हड़कंप मच गया। मलबे में दबे शख्स को परिजनों ने किसी तरह बाहर निकाला और उसे अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

तुलसी नगर बाईपास नहर किनारे गोरेलाल मलिक का परिवार रहता है। जहां उसकी पत्नी और तीन बच्चे और पिताजी एक साथ रात के वक्त खाना खाने के बाद अपने अपने कमरे में चले गए। गोरेलाल उसकी पत्नी और बच्चे अपने कमरे में चले गए। वहीं, गोरेलाल के पिता तिरगा मलिक भी अपने कमरे में सोने के लिए चले गए। अचानक लगभग 11 बजे मकान ढहने की आवाज आई। जिसके बाद गोरेलाल और उसकी पत्नी सभी दौड़कर अपने कमरे से बाहर निकले तो देखा कि उसके पिता मलबे में दबे हुए थे। वहां चीख पुकार मच गई। पति-पत्नी और बच्चों ने किसी तरह मलबे में दबे तिरगा मलिक को बाहर निकाला और उसे जिला मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। गोरेलाल ने बताया कि लगातार हुई बारिश के कारण पानी निकासी के लिए जगह नहीं है और पानी घर के बगल से होकर जा रहा था। जिसके चलते कई बार जलभराव की स्थिति भी पैदा हो चुकी है। अगर नाली निर्माण का होता तो शायद यह हादसा नहीं होता। अत्यधिक बारिश होने के चलते घर में सीलन सी आ गई थी और यह हादसा हुआ।

Related Articles

Back to top button