मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने स्वामी बाबा रामदेव का माना आभार

भोपाल

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने स्वामी बाबा रामदेव का उनके आत्मीय आशीर्वचन के लिए हृदय से आभार व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि स्वामी बाबा रामदेव का योग, आयुर्वेद एवं सनातन संस्कृति के प्रचार के माध्यम से जन-सेवा का प्रण हमें निरंतर प्रदेश में अपनी संस्कृति से जुड़कर चलने की प्रेरणा देता है।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि आयुर्वेद और योग के जन-जन की जीवनशैली का अभिन्न हिस्सा बनाने के भागीरथ प्रयास से विश्व को निरोगी बनाने के प्रयासों को अप्रतिम ऊर्जा दी है।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने आज उज्जैन में "जनकल्याण पर्व" के शुभारंभ अवसर पर अपार जन समूह के साथ योग में सहभागिता की। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि हमारी सरकार योग को बढ़ावा देने की दिशा में निरंतर प्रयास कर रही है।

 

Related Articles

Back to top button