नए साल में बढ़ जाएगी ठंड, दिल्ली समेत इन राज्यों में बारिश की संभावना, मौसम पर आया ये अलर्ट

नई दिल्ली
दिसंबर का आखिरी हफ्ता चल रहा है और ठंड में भी इजाफा होने लगा है. हालांकि वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के चलते इन दिनों तापमान में थोड़ी बढ़त देखी जा रही है. वहीं, मौसम विभाग ने नए साल के दिन ठंड बढ़ने को लेकर अलर्ट जारी किया है. आइये जानते हैं, नए साल पर मौसम का हाल कैसा रहेगा.

मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 3-4 दिन यानी 26 से 29 दिसंबर के बीच उत्तर पश्चिम और निकटवर्ती मध्य भारत में घना से बहुत घना कोहरा जारी रहने की संभावना है. यानी अगले 4 दिन तक जम्मू और कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, गुजरात, राजस्थान, महाराष्ट्र और गोवा समेत आसपास के इलाकों में घना कोहरा रहेगा. इसके अलावा साल के आखिरी दिनों में कई राज्यों में बारिश की संभावना जताई गई है. 30 दिंसबर से 1 जनवरी तक तटीय तमिलनाडु में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है.

दिल्ली-NCR में वायु प्रदूषण का क्या है हाल, देखें खास कवरेज
वहीं. उत्तर पश्चिम और आसपास के मध्य भारत यानी जम्मू और कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, गुजरात, राजस्थान, महाराष्ट्र और गोवा में 30 दिसंबर से 2 जनवरी के दौरान हल्की बारिश की संभावना जताई गई है.

Related Articles

Back to top button