सरहुल महापर्व पर राज्य में 2 दिनों की छुट्टी का कांग्रेस ने किया स्वागत

रांची
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सरहुल महापर्व पर राज्य में 2 दिनों की छुट्टी की घोषणा की है। इस संबंधी सीएम सोरेन ने अपने आधकारिक अकांउट 'एक्स' पर पोस्ट शेयर कर लिखा, ''पिछले कई वर्षों से सरहुल के अवसर पर 2 दिन के राजकीय अवकाश की मांग उठ रही थी।'' वहीं, सरहुल के अवसर पर दो दिनों के अवकाश की घोषणा का कांग्रेस ने स्वागत किया है।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि सरना धर्मावलंबियों और सामाजिक, आदिवासी संगठनों की बरसों पुरानी चिर परिचित मांग को पूरा करने के बाद आदिवासी समुदाय में हर्ष और उल्लास का वातावरण है। सरहुल के अवसर पर सरकार की ओर से समुदाय को दिया गया विशिष्ट उपहार है। उन्होंने कहा कि सरहुल पर 2 दिनों का अवकाश स्वागत योग्य है।
कमलेश ने कहा कि प्रकृति पूजन का यह महान पर्व समाज के सभी समुदायों को एक कड़ी में जोड़ने का भी कार्य करता है। यह सिर्फ एक त्यौहार नहीं बल्कि आदिवासी अस्मिता का प्रतीक भी है। यह पर्व आदिवासी संस्कृति, प्रकृति, इतिहास और समाज के साथ जुड़े रहने का संदेश देता है। आज का दिन प्रकृति के नए जीवन चक्र का है और यह हमें पृथ्वी पर एक संतुलित जीवन का रास्ता दिखाती है।