पंजाब में अप्रैल महीने में लगातार स्कूलों की छुट्टियां, 29 अप्रैल को भी राज्य भर में छुट्टी का ऐलान

पंजाब
पंजाब में अप्रैल महीने में लगातार स्कूलों की छुट्टियां आ रही है। इसी बीच सरकार द्वारा मंगलवार 29 अप्रैल को भी राज्य भर में छुट्टी का ऐलान किया है। जानकारी के अनुसार इस दिन राज्य के सभी स्कूल-कॉलेज और सरकारी विभाग बंद रहेंगे। बता दें कि 29 अप्रैल को भगवान परशुराम जन्मोत्सव बड़ी श्रद्धा से धूमधाम से मनाया जा रहा है, जिसके मद्देनजर ही पंजाब सरकार ने राज्य भर में सरकारी छुट्टी का ऐलान किया है।

बता दें कि अप्रैल के महीने में बहुत सारी गजटेड छुट्टियां है। इस महीने में अब तक 6 अप्रैल को राम नवमी, 8 अप्रैल को श्री गुरु नाभा दास जी का जन्मदिन, 10 अप्रैल को महावीर जयंती, 13 अप्रैल को वैसाखी, 14 अप्रैल को डॉ. बीआर अंबेडकर का जन्मदिन और 18 अप्रैल को गुड फ्राइडे की छुट्टी हो चुकी है। जबकि अब फिर मंगलवार, 29 अप्रैल को सार्वजनिक अवकाश है।

Related Articles

Back to top button