इमरान हाशमी के बर्थडे पर तोहफा, 18 साल बाद आवारापन 2 का सीक्वल होगा रिलीज

मुंबई

अगर आपको 'जन्नत', 'आशिकी', 'राज', 'मर्डर', 'गैंगस्टर' और 'गुलाम' जैसी फिल्में पसंद आई थीं तो आपके लिए गुड न्यूज है। इस फिल्म के दूसरे पार्ट 'आवारपन 2' का ऐलान कर दिया गया है। ये अनाउंसमेंट इमरान के बर्थडे पर की गई है। 18 साल बाद फैंस को एक बार फिर से दिल से छू लेने वाली पर्दे पर दिखने वाली है। इसमें इमरान हाशमी होंगे, ये तो तय है, लेकिन बाकी डिटेल्स की घोषणा होना अभी बाकी है।

Emraan Hashmi ने 24 मार्च, सोमवार को ट्वीट किया। इसमें 'आवारापन' फिल्म की झलक है। कैप्शन में लिखा गया है, 'बस मुझे कुछ और देर जिंदा रख…।' इसी के साथ फिल्म की रिलीज डेट का भी ऐलान कर दिया गया है। ये अगले महीने 3 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए एकदम तैयार है।

18 साल पहले रिलीज हुई थी 'आवारापन'
'आवारापन' साल 2007 में रिलीज हुई थी। इस एक्शन क्राइम मूवी का डायरेक्शन मोहित सूरी ने किया था। कहानी महेश भट्ट की स्टोरी से शगुफ्ता रफीकी ने लिखी थी। प्रोड्यूसर मुकेश भट्ट थे। ये साउथ कोरियन मूवी A Bittersweet Life की अनक्रेडिटेड रीमेक थी। इसमें इमरान हाशमी के साथ श्रिया सरन, मृणालिनी शर्म और आशुतोष राणा नजर आए थे। इमरान ने गैंगस्टर शिवम पंडित का रोल निभाया था।

फिल्म के गाने हो गए थे वायरल
इस फिल्म के गानों को बहुत पसंद किया गया था। गानों को मुस्तफा जहीद और प्रियम चक्रवर्ती ने मिलकर कंपोज किया था। इसके गाने थे- 'तो फिर आओ', 'तेरा मेरा रिश्ता', 'माहिया', 'मौला मौला'। इनमें से कई गानों के रीमिक्स भी बने थे।

Related Articles

Back to top button