कुंदुल जंगल में पुलिस सर्चिंग पार्टी व नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़, एक जवान घायल

बालाघाट

जिले के रूपझर थाना के पुलिस चौकी सोनगुड्डा के तहत कुंदुल जंगल में 17 नवंबर रविवार को 11 से 12 बजे के बीच पुलिस सर्चिंग पार्टी व नक्सलियों के बीच आपसी हुई मुठभेड़ में हाकफोर्स का एक आरक्षक शिवकुमार शर्मा घायल हो गया है। जिसे प्राथमिक उपचार दिए जाने के बाद उसे बेहतर उपचार के लिए महाराष्ट्र राज्य के गोंदिया रेफर किया गया हैं।

स्पेशल ऑपरेशन के दौरान हमला
जानकारी के अनुसार, हाकफोर्स की टीमों के द्वारा नक्सल विरोधी अभियान के तहत रविवार को सूचना के आधार पर स्पेशल आपरेशन चलाया जा रहा था। स्पेशल ऑपरेशन के दौरान पुलिस पार्टी हाकफोर्स एसओजी उकवा पर कुंदुल पहाड़ी जंगल क्षेत्र में जवानों का आमना सामना 12 से 15 सशस्त्र वर्दीधारी नक्सलियों से हुआ। नक्सलियों ने पुलिस को देखकर फायरिंग की। सुरक्षा बलों ने नक्सलियों पर जवाबी फायरिंग की। पुलिस व नक्सली मुठभेड़ में हाकफोर्स के आरक्षक गंभीर रूप से घायल हो गए है।

पुलिस की जवाबी कार्रवाई से नक्सली घने जंगल का फायदा उठाकर जंगल की ओर भाग गए। घटना पर थाना रूपझर में नक्सलियों के विरूद्ध विभिन्न धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है। मौके से भागे हुए नक्सलियों की धरपकड़ के लिए भारी सुरक्षा बलों ने क्षेत्र में सघन सर्चिंग अभियान शुरू कर दिया है।

मुठभेड़ की पुष्टि करते हुए पुलिस अधीक्षक नगेंद्र सिंह ने बताया कि आरक्षक का बेहतर उपचार किया जा रहा है और चिकित्सकों से भी चर्चा की जा रही है, जल्द ही आरक्षक की रिकवरी हो जाएगी। उन्होंने बताया कि 12 से 15 नक्सलियों ने अचानक ही सर्चिंग पार्टी पर हमला कर दिया था। बताया जा रहा है कि पुलिस की 10 पार्टियां नक्सलियों को तलाशने के लिए जंगल में सर्चिंग में जुट गई है।

Related Articles

Back to top button