राज्यभर के बिजली कनेक्शन के इच्छूक किसान 28 फरवरी तक ‘सुविधा ऐप’ से कर सकते है आवेदन

पटना
राज्यभर के बिजली कनेक्शन के इच्छूक किसान 28 फरवरी तक 'सुविधा ऐप' से बिजली कनेक्शन का आवेदन दे सकते हैं। राज्य सरकार हर खेत तक बिजली पहुंचने की योजना चला रही है। किसान अपने खेतों मुख्यमंत्री कृषि विद्युत संबंध योजना के तहत नि:शुल्क बिजली कनेक्शन ले सकते हैं।

पटना जिला में किसानों के खेत तक बिजली पहुंचाने के कार्यों तेज आ गई है। अब तक पटना जिला में 51717 किसानों के खेत पर बिजली के लाइन निर्माण बिजली कनेक्शन दे दिया गया है। जून 2025 तक 18615 किसानों को बिजली कनेक्शन देने का लक्ष्य है, उसमें से छह हजार और किसानों को कनेक्शन देना रह गया है।

खेतों तक बिजली आपूर्ति के लिए 51 पावर सब स्टेशनों से 88 फीडर निकालकर बिजली आपूर्ति हो रही है। अप्रैल तक फीडरों की संख्या 115 हो जाएगी। 27 फीडरों का निर्माण का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है।

खेतों तक बिजली आपूर्ति के लिए लग गए 3903 ट्रांसफार्मर
किसानों के खेतों तक बिजली आपूर्ति के लिए 3903 डिस्ट्रीब्यूशन ट्रांसफार्मर लग गया तथा अप्रैल तक 1485 डिस्ट्रीब्यूशन ट्रांसफार्मर लगाने का लक्ष्य रखकर कार्य किया जा रहा है। दीन दयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना एवं मुख्यमंत्री कृषि विद्युत संबंध योजना एक के माध्यम से 25 केवीए के 2485 डिस्ट्रीब्यूशन ट्रांसफार्मर लगा। आरडीएसएस और मुख्यमंत्री कृषि विद्युत संबंध योजना दो के तहत 1418 डिस्ट्रीब्यूशन ट्रांसफार्मर लगाया गया। अप्रैल 2025 तक आरडीएसएस योजना के तहत 262 और मुख्यमंत्री कृषि विद्युत संबंध योजना टू के तहत 1223 डिस्ट्रीब्यूशन ट्रांसफार्मर लगने जा रहा है।

55 पैसे यूनिट, कनेक्शन नि:शुल्क
किसानों को प्रति यूनिट 55 पैसे बिजली मिलती है। फिक्स चार्ज शून्य है। बिजली कनेक्शन का शुल्क शून्य है।

Related Articles

Back to top button