भारत में सस्ता हुआ सोना… पाकिस्तान में 10 ग्राम का भाव ₹200000 के पार

मुंबई

भारत में बीते कुछ दिनों में सोने की कीमतों (Gold Rates) में बड़ा उतार-चढ़ाव देखने को मिला है. मोदी 3.0  का पहला बजट में Gold-Silver पर कस्टम ड्यूटी घटाए जाने के ऐलान के बाद गोल्ड रेट तेजी से कम हुए, लेकि न 67000 रुपये के करीब तक टूटने के बाद अगस्त में ये फिर से बढ़कर 70,000 के पार निकल गया. बुधवार की बात करें तो मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोने के भाव में अचानक 478 रुपये की गिरावट आई, तो वहीं गुरुवार को भी इसके भाव में कमी आई है. वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान की बात करें, तो यहां Gold Price रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है. 

MCX से लेकर घरेलू मार्केट में गिरे दाम
सबसे पहले बात कर लेते हैं भारत में बुधवार को सोने के भाव (Gold Price) के बारे में, तो मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज यानी MCX पर इसके दाम में 478 रुपये की कमी आई है और 4 अक्टूबर को समाप्ति वाले फ्यूचर गोल्ड का दाम कम होकर 71,644 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. कारोबार के दौरान ये 72,075 रुपये के लेवल तक गया था, लेकिन फिर इसमें गिरावट आनी शुरू हो गई. गुरुवार को भी एमसीएक्स पर सोने का भाव टूटा है. घरेलू मार्केट में भी सोने का भाव कम हुआ है. IBJA की वेबसाइट पर मौजूद कीमतों पर गौर करें तो…

क्वालिटी                    27 अगस्त                      28 अगस्त
24 कैरेट गोल्ड           71,762 रुपये/10 ग्राम      71,690 रुपये/10 ग्राम
22 कैरेट गोल्ड           71,475 रुपये/10 ग्राम      69,970 रुपये/10 ग्राम
20 कैरेट गोल्ड          65,734 रुपये/10 ग्राम       63,810 रुपये/10 ग्राम

पाकिस्तान में 10 ग्राम सोने का भाव चौंका देगा
एक ओर जहां भारत में सोने की कीमत (Gold Rate In India) 70-72 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के बीच कारोबार करती नजर आ रही है, तो वहीं दूसरी ओर पड़ोसी देश पाकिस्तान में सोने का भाव (Gold Price In Pakistan) हाई लेवल पर चल रहा है. गोल्ड डॉट पीके के मुताबिक, बुधवार को पाकिस्तान की राजधानी कराची में 10 ग्राम 24 कैरेट गोल्ड का प्राइस 2,28,270.40 पीकेआर (पाकिस्तानी रुपया) पर पहुंच गया. एक तोला सोने की कीमत वहां 2,66,250 रुपये है.

2 लाख के पार भाव फिर भी भारत से सस्ता
भले ही पाकिस्तान में Gold Rate 2 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम के पार चला गया हो, लेकिन भारतीय करेंसी के आधार पर गणना करें, तो अभी भी पाकिस्तान में भारत के मुकाबले सोना काफी सस्ता मिल रहा है. दरअसल, 1 पाकिस्तानी रुपये की कीमत 0.3008 भारतीय रुपये के बराबर होती है. इस हिसाब से 2,28,270 पाकिस्तानी रुपये भारत के 68,654 रुपये के बराबर होते हैं. इस हिसाब से कैलकुलेशन करें तो 24 कैरेट 10 ग्राम Gold का भाव पाकिस्तान में अभी भी भारतीय घरेलू मार्केट में सोने की कीमत की तुलना में 3036 रुपये कम है. 

ज्वेलरी में किस गोल्ड का ज्यादा इस्तेमाल 
सोना खरीदने से पहले कुछ खास बातों का ख्याल जरूर रखें, जैसे इसकी क्वालिटी की पहचान. बता दें कि आभूषण बनाने के लिए ज्यादातर 22 कैरेट का ही इस्तेमाल होता है, वहीं कुछ लोग 18 कैरेट सोने का भी इस्तेमाल करते हैं. आभूषण पर कैरेट के हिसाब से हॉल मार्क दर्ज होता है. 24 कैरेट सोने के आभूषण पर 999 लिखा होता है, जबकि 23 कैरेट पर 958, 22 कैरेट पर 916, 21 कैरेट पर 875 और 18 कैरेट पर 750 लिखा होता है. कीमतों की बात करें तो देश भर में सोने के आभूषणों की कीमत उत्पाद शुल्क, राज्यों के कर और मेकिंग चार्ज के कारण बदलती रहती है.

Related Articles

Back to top button