झारखंड में होमगार्ड जवानों के लिए खुशखबरी, अब मिलेगा PF और रिटायरमेंट बेनिफिट

धनबाद
 झारखंड के होमगार्ड जवानों के लिए अच्छी खबर है। लंबे समय के बाद राज्य सरकार ने होमगार्ड जवानों को भविष्य निधि और सेवानिवृत्ति लाभ देने को तैयार हो गई है। मामले को लेकर सरकार के अवर सचिव किरण बोदरा ने गृहरक्षा वाहिनी एवं अग्निशमन सेवा झारखंड को पत्र देकर प्रतिवेदन की मांग की है।
प्रदेश के 22 हजार जवानों को मिलेगा फायदा

इधर सरकार की तरफ से उपरोक्त आदेश जारी किए जाने के बाद से जवानों में खुशी है। भविष्य निधि और सेवानिवृत्ति का धनबाद के 900 जवानों के साथ-साथ राज्य भर के 22 हजार होमगार्ड जवानों को लाभ मिलेगा।

बोदरा की तरफ से जारी पत्र में कहा गया है कि न्यायादेश के तहत भविष्य निधि और सेवानिवृत्ति लाभ दिया जाना है। इस मामले में विभाग कुछ बिंदुओं को स्पष्ट करे ताकि यह लाभ जवानों को दिया जा सके। विभाग इस मामले पर अपना मंतव्य समेत प्रतिवेदन उपलब्ध कराए।
जवानों में खुशी की लहर

राज्य सरकार के इस आदेश पर राज्य भर के होमगार्ड जवानों में खुशी देखी जा रही है। इस मामले को लेकर झारखंड होमगार्ड वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष रवि मुखर्जी ने कहा कि सरकार के यह आदेश स्वागत योग्य है।

उन्होंने कहा कि काफी लंबे समय से होमगार्ड जवान बिहार समेत अन्य राज्यों की तरह भविष्य निधि और एक मुश्त सेवानिवृत्ति लाभ देने की मांग करते रहे हैं। अब जाकर झारखंड सरकार की ओर से इस मामले पर कार्रवाई शुरू की गई है।

उन्होंने गृह रक्षा वाहिनी झारखंड से भी आग्रह किया है कि अवर सचिव स्तर से मांगे गए मंत्वय पर त्वरित प्रतिवेदन उपलब्ध कराया जाए, ताकि उपरोक्त आदेश का फायदा यथाशीघ्र जवानों को उपलब्ध हो।

Related Articles

Back to top button