मुजफ्फरपुर में तेज रफ्तार स्कूली बस पलटी

मुजफ्फरपुर
बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में आज यानी बुधवार सुबह स्कूली बच्चों को लेकर जा रही बस अनियंत्रित होकर पलट गई। वहीं इस बस हादसे में 30 से अधिक बच्चे घायल हो गए।
मिली जानकारी के अनुसार, घटना मोतीपुर नरियार नवादा मन नेशनल हाईवे 28 पर हुई। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि चालक तेज रफ्तार में गाड़ी चला रहा था जिस कारण संतुलन बिगड़ गया और बस अनियंत्रित होकर पलट गई। वहीं इस हादसे में बस में सवार 30 से अधिक बच्चे घायल हो गए। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने घायल बच्चों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया।
इधर, घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दुर्घटना की जांच में जुट गई है। फिलहाल घायल बच्चों का इलाज जारी है।