हीराकुंड एक्सप्रेस में 1 स्लीपर एवं 1 एसी-3 इकॉनमी कोच की सुविधा

बिलासपुर.
रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री सुविधाओं में निरंतर वृद्धि करने की दिशा में कार्य किया जा रहा है। इसी क्रम में रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की बेहतर यात्रा सुविधा हेतु गाड़ी संख्या 20807/20808 विशाखापटनम-अमृतसर-विशाखापटनम हीराकुंड एक्सप्रेस में 1 स्लीपर एवं 1 एसी-3 इकॉनमी कोच की सुविधा स्थायी रूप से उपलब्ध कराई जा रही है। यह सुविधा गाड़ी संख्या 20807 विशाखापटनम-अमृतसर एक्सप्रेस में 3 सितंबर  से तथा गाड़ी संख्या 20808 अमृतसर-विशाखापटनम एक्सप्रेस में 7 सितंबर  से उपलब्ध रहेगी। इस सुविधा की उपलब्धता से इस गाड़ी में यात्रा करने वाले अधिकाधिक यात्री लाभान्वित होंगे।

Related Articles

Back to top button