होम्बले फिल्म्स की फिल्म बघीरा का पहला गाना ‘रुधिरा धारा’ रिलीज

मुंबई,

होम्बले फिल्म्स की अगली फिल्म बघीरा का पहला गाना 'रुधिरा धारा' रिलीज हो गया है। फिल्म बघीरा के जबरदस्त टीज़र से दर्शकों को प्रभावित करने के बाद, होम्बले फिल्म्स ने इस फिल्म का पहला गाना रुधिरा धारा को रिलीज़ कर दिया है। इस गाने का संगीत अजनीश लोकनाथ ने तैयार किया है, जबकि गाने को अनिरुद्ध शास्त्री ने अपनी आवाज से सजाया है।

ट्रैक में एक्शन और थ्रिल के जबरदस्त नजर दिखाएं गए हैं, और विजुअल्स भी बेहद खूबसूरत हैं। गाने में श्रीमुरली बेहद कमाल के लग रहे हैं और उन्हें देख सुपरहीरो की वाईब्स आ रही है। गाने से पता चलता है कि बघीरा, होम्बले फिल्म्स की एक सुपरहीरो फिल्म होगी, जो इस एक्शन से भरपूर फिल्म के साथ एक नया जॉनर लेकर आएगी। केजीएफ और सलार: पार्ट 1 – सीजफायर के बाद यह होम्बले फिल्म्स का प्रशांत नील के साथ अगला प्रोजेक्ट है। होम्बले फिल्म्स की फिल्म बघीरा डॉ. सूरी ने निर्देशित किया है, और प्रशांत नील ने इसे लिखा है। यह फिल्म 31 अक्टूबर को रिलीज होगी।

 

Related Articles

Back to top button