गौशाला में हुआ वृद्ध, अपाहिज गायों के लिए विशाल भंडारा

 भोपाल
 हलाली डैम  स्थित ब्रजमोहन रामकली गौ संरक्षण केंद्र में श्राद्ध पक्ष के अवसर पर गायों का विशाल भंडारा संपन्न हुआ| केंद्र के उपाध्यक्ष  प्रदीप गोल्डनएवं सचिव प्रमोद नेमा ने बताया कि गौशाला में करुणा धाम आश्रम के पीठाधीश्वर सुदेश शांडिल्य एवं महंत अनिलानंद के सानिध्य में लगभग 1600 अपाहिज वृद्ध एवं अन्य गायों को खीर, पुरी ,गुड़ खिलाकर पूजन किया गया तत्पश्चात शिवालय में अभिषेक पूजन कर गौशाला में कार्यरत गोपालो का सम्मान एवं महाप्रसाद वितरण हुआ मुरली वाला ग्रुप के द्वारा भजन संध्या भी आयोजित की गई |इस अवसर पर कमलेश मोटवानी, गोविंद बंसल, श्याम अग्रवाल, निहाल साहू सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे|

Related Articles

Back to top button