मैं सड़कों के बीच में आने वाले खंभों को हटाने के पक्ष में हूं और मैं सदन को आश्वासन देता हूं कि हम इन खंभों को हटाएंगें: अनिल विज

चंडीगढ़
हरियाणा के ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने आज हरियाणा विधानसभा में चल रहे बजट सत्र के दौरान सदन को आश्वासन देते हुए कहा कि ‘‘मैं सड़कों के बीच में आने वाले खंभों को हटाने के पक्ष में हूं और मैं सदन को आश्वासन देता हूं कि हम इन खंभों को हटाएंगें। उन्होंने बताया कि इस संबंध में विभाग के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हुए है कि पूरे हरियाणा का एक सर्वे करवाया जाए कि कितने खंभे अब सडकों के बीच में आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि बजट अनुसार इन सभी खंभों को हटाया जाएगा’’।

विज आज यहां चंडीगढ़ में हरियाणा विधानसभा में चल रहे बजट सत्र के दौरान लगाए गए एक प्रश्न का उत्तर दे रहे थे। उन्होंने कहा कि हमारे यहां पर रोजाना विकास होता है रोजाना नई-नई बस्तियां बस्ती हैं और रोजाना सड़के चौड़ी होती है। लेकिन जब ओरिजनली तारें बिछाई जाती हैं या खंबे लगाए जाते हैं उस समय बिजली विभाग द्वारा देखकर लगाए जाते हैं कि सड़क के बीच में ना लगाया जाए परंतु सड़कों के चौड़ीकरण के कारण बहुत सारे खंभे सडक के बीच में आ जाते हैं। उन्होंने बताया कि इसका प्रावधान किया हुआ है जो बिजली कर  गांव से लिया जाता हैं या शहरों से लिया जाता हैं उस राशि में से पंचायत या नगर पालिकाएं खंभे शिफ्ट करवा सकती हैं।

विज ने बताया कि मौजूदा प्रावधान के तहत खंबे और तारें शिफ्ट करने का खर्चा पंचायत, नगर पालिका या नगर परिषदों या नगर निगम को ही देना होता है। इसके अलावा, मैंने हिदायत दी हुई है कि पंचायत समिति या नगर पालिका या नगर परिषद या नगर निगम के खाते में यह हर 6 महीने में जमा कर दिए जाएं और उस पैसे से यह खंबे शिफ्ट करवाए जा सकते हैं।  उन्होंने बताया कि मैंने डिपार्टमेंट के अधिकारियों को निर्देश दिए हुए हैं कि पूरे हरियाणा का एक सर्वे करवाया जाए कि कितने खंबे अब सड़कों के बीच में है क्योंकि सड़के चलने के लिए होती हैं सड़कों पर कोई भी अवरोध है किसी भी प्रकार की अडचन, चाहे पेड़ है या कोई खंभा आ गया, उसको सहन नहीं किया जा सकता इसलिए हम एस्टीमेट बना रहे हैं कि खंभें शिफट करने कितना खर्च आएगा।

उन्होंने बताया कि यदि हम सरकार के खर्चे से खंभों को शिफट करने का कार्य कर सकते हैं तो इस संबंध में हम वित्त मंत्री से आग्रह करेंगे कि इसके लिए इतनी राशि की आवश्यकता है यह राशि एकमुश्त मिलेगी तो इन खंभों को एकमुश्त हटा दिए जाएंगें। यदि यह राशि चरणबद्ध तरीके से मिलेगी तो इन खंभों को चरणबद्ध तरीके से हटाया जाएगा क्योंकि मैं इन खंभों को हटाने के पक्ष में हूं। इसलिए मैं आज इस सदन को आश्वासन देता हूं कि हम इन खंभों को हटाएंगे।

विज ने बताया कि बाढडा विधानसभा की ग्राम पंचायतों की खराब वित्तीय स्थिति को ध्यान में रखते हुए सेल्ज परिपत्र डी-13/2024, दिनांक 31.05.2024 के अनुसार, बिजली के खंभों के स्थानांतरण के खर्च को पंचायत कर के विरुद्ध समायोजित किया जाएगा या विकास एवं पंचायत विभाग के एक अलग बजट द्वारा कवर किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बिजली के खंभे शुरू में सुरक्षित स्थानों पर लगाए जाते हैं। हालांकि, सड़क चौड़ीकरण या भूमि सीमांकन के कारण, कुछ खंभे समय के साथ असुरक्षित हो सकते हैं। पिछले तीन वर्षों में बाढड़ा विधानसभा क्षेत्र में 205 असुरक्षित खंभों को सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित किया गया है।

Related Articles

Back to top button