मुझे करियर की शुरूआत में काफी हीनता का सामना करना पड़ा था: जैमी लीवर
मुंबई
बॉलीवुड एक्टर जॉनी लीवर की बेटी और मशहूर कॉमेडियन जैमी लीवर ने कहा कि महिलाओं को कॉमेडियन के तौर पर एहमियत नहीं दी जाती है। उन्हें हाल ही में फिल्म ‘क्रैक’ में देखा गया था। अब वह जल्द ही तेलुगू मूवीज में भी नजर आएंगी। जैमी लीवर ने इंटरव्यू में कई मुद्दों पर खुलकर बात की। स्टैंड अप कमीडियन के क्षेत्र में लड़की होने के नाते अपना नाम बनाना जैमी लीवर के लिए आसान नहीं था। हालांकि वे जाने-माने कॉमेडियन जॉनी लीवर की बेटी हैं, मगर उन्हें पिता के नाम का सहारा लेना गवारा नहीं था।
हाल ही में 'क्रैक' में दिखी जैमी जल्द ही तेलुगू फिल्म में भी दिखेंगीं। अपने स्टैंड अप कॉमिडी और विडियोज से पहचान बनाने वाली जैमी से कॉमिडी, महिलाओं को लेकर की जाने वाले हास्य, उनके करियर, पिता जॉनी लीवर, लड़की होने के नाते गर्व और हीनता के पल जैसे मुद्दों पर खास बातचीत। -देखिए मैं दो घंटे का कॉमिडी शो करती हूं और उसमें मेरी कोशिश यही रहती है कि इंडस्ट्री हो या दूसरे क्षेत्र की महिलाएं, हम अपनी कमजोरियों पर हंसे भी और चूंकि हमारे जीवन में हजार चीजें चल रही होती हैं, तो नॉर्मल लाइफ में कॉमिडी हो ही जाती है। मैं इन बातों को बहुत ही प्यारे तरीके से प्रेजेंट करती हूं, ताकि औरतों को बुरा भी न लगे और साथ ही हम वूमनहुड को सेलिब्रेट भी कर पाएं कि हम कितनी सशक्त हैं और किस कदर मल्टी टास्किंग हैं। मेरा मकसद यही रहता है कि हम औरों के बारे में बात करें और उनके औरतपन का जश्न मनाएं। हां, मुझे बुरा लगता है, जब औरतों को नीचे दिखाया जाता है। कई बार हमारे टेलिविजन पर भी बहुत सारे जोक्स होते हैं औरतों पर, अब क्या ही करें, क्योंकि एक तरह की आॅडियंस है, जो इस तरह के कॉन्टेंट को इंजॉय करती है। कई बार जब पुरुष महिला पात्रों में आते हैं, तो लोग खूब हंसते हैं। मगर मैं या मेरे जैसी फीमेल स्टैंड अप कमीडियन्स गर्व से खुद पर हंसते हैं। और अपने वूमनहुड को सेलिब्रेट करते हैं।