रिहायशी इलाके में अवैध तरीके से गिट्टी, भस्सी व रेत का भण्डारण

रिहायशी इलाके में अवैध तरीके से गिट्टी, भस्सी व रेत का भण्डारण

बलियरी पहाड़ी टोला के रहवासियो को होती है परेशानी, वाहनों से होती है दुर्घटनाए, पुलिस की चेतावनी भी बेअसर

सिंगरौली
प्रतिबंध के बावजूद वार्ड क्रमांक 41 के पहाड़ी टोला में शासकीय स्कूल के चंद कदम की दूरी पर घनी बस्ती के बीच दबंग लक्ष्मण शाह द्वारा अवैध तरीके से रेत, गिट्टी व भस्सी का भण्डारण किया गया है। लगातार वाहनों से घनी बस्ती के बीच निर्माण सामग्री का परिवहन होता है जिससे आये दिन दुर्घटनाएं देखने को मिलती हैं। स्थानीय लोगों ने इस संबंध में कई बार शिकायतें की परन्तु ना तो जिम्मेदारों को इससे फर्क पड़ा और ना ही लक्ष्मण सिंह ने ही अपना ठिकाना कहीं हटाया। कुछ महीने पूर्व लक्ष्मण सिंह के ट्रेक्टर से दबकर एक ११ माह की बच्ची की मौत हो गयी थी। उस समय हरकत में आयी पुलिस के तात्कालीन कोतवाली प्रभारी सुधेश तिवारी ने चेतावनी दी थी कि एक महीने के अंदर रिहासयी बस्ती को छोड़कर कहीं अन्यत्र भण्डारण किया जाये परन्तु दबंग लक्ष्मण शाह की सेहत पर कोई फर्क नहीं पड़ा और उसके द्वारा बेखौफ निर्माण सामग्री का परिवहन घनी बस्ती के बीच से किया जा रहा है।

शिकायत करने पर मिलती है धमकी
आस-पास के रहवासियों ने बताया कि इस संबंध में जब लक्ष्मण शाह को बोला जाता है तो उसके द्वारा धमकी दी जाती है कि जो करना हो कर लो, हम तो इसी तरह ब्यापार करेंगे। निर्माण सामग्री के भण्डारण स्थल से कुछ ही मीटर की दूरी पर शासकीय विद्यालय है जहां छोटे-छोटे बच्चे पढ़ने के लिए जाते हैं। लगातार टै्रक्टरों की धमाचौकड़ी से बच्चों को चोट लग जाती है। जिस तरह से निर्माण सामग्री का परिवहन घनी आबादी के बीच से हो रहा है उससे कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है। स्‍थानीय रहवासियोंं ने जिम्‍मेदार प्रशासन से मांग किया है कि घनी बस्‍ती के बीच संचालित निर्माण सामगी के भण्‍डारण को कहीं अन्‍यत्र स्‍थानांतरित किया जाये जिससे लोगों को वायु प्रदूषण, ध्‍वनि प्रदूषण व आये दिन हो रही दुर्घटनाओं से निजात मिल सके।

Related Articles

Back to top button