मुजफ्फरनगर में पत्नी ने पति को कॉफी में दिया जहर, हालत खराब, अस्‍पताल में भर्ती

मुजफ्फरनगर
 मेरठ, उन्‍नाव के बाद अब यूपी के मुजफ्फरनगर में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। पत्नी ने अपने पति को कॉफी में जहर मिलाकर दे दिया। इससे पति की हालत गंभीर हो गई। उसे मेरठ के एसडीएस ग्लोबल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद पत्नी फरार है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। पुलिस बहन की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है।

यह घटना खतौली के गांव भंगेला की है। युवक अनुज की बहन मीनाक्षी ने पुलिस को बताया कि उसके भाई की शादी दो साल पहले गाजियाबाद की लोनी निवासी सन्नो उर्फ पिंकी से हुई थी। शादी के कुछ समय बाद ही पिंकी, अनुज और परिवार को परेशान करने लगी। वह अनुज को जान से मारने और झूठे केस में फंसाने की धमकी देती थी।
अनुज की हालत में सुधार

मीनाक्षी ने आरोप लगाया कि पिंकी ने मंगलवार रात करीब नौ बजे अनुज को जान से मारने की नीयत से कॉफी में जहर मिलाकर पिला दिया। कुछ देर बाद अनुज की हालत बिगड़ने लगी। उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया। चौकी प्रभारी ने अस्पताल पहुंचकर मामले की जानकारी ली। पुलिस ने बताया कि अनुज की हालत में सुधार है। पुलिस आरोपी पत्नी की तलाश कर रही है।

आरोपी पिंकी को ढूंढ रही पुलिस: इंस्पेक्टर बृजेश कुमार शर्मा

इंस्पेक्टर बृजेश कुमार शर्मा ने बताया कि युवक के बयान दर्ज किए गए हैं। युवक की बहन मीनाक्षी ने गुरुवार को पिंकी के खिलाफ जान से मारने की नीयत से कॉफी में जहर देने का मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस का कहना है कि आरोपी पिंकी की तलाश की जा रही है।

Related Articles

Back to top button