राजनांदगांव में प्रेमिका ने किया झगड़ा तो प्रेमी ने मारा चाकू, प्रेमिका अस्पताल में भर्ती

राजनांदगांव

छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका पर चाकू से हमला कर दिया. घटना के बाद आरोपी प्रेमी मौके से फरार हो गया, जबकि प्रेमिका को गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है. यह मामला बसंत पुर थाना क्षेत्र का है.

राजनांदगांव के एडिशनल एसपी राहुल देव शर्मा ने बताया कि राकेश पटेल और शशि देवदास रामसागर पारा में कुछ दिनों से साथ रह रहे थे. आज सुबह दोनों के बीच में किसी बात पर विवाद हुआ इसके बाद शशि के साथ रहने रहने वाला व्यक्ति राकेश पटेल ने शशि के हाथ में चाकू से हमला कर दिया जिसको तुरंत अस्पताल ले जाया गया. जहां पर शशि देवदास की हालत स्थिर बताई जा रही है. शशि और राकेश के बीच में विवाद क्यों हुआ कारण अज्ञात है. मामले में पुलिस जांच कर रही है.

Related Articles

Back to top button