कन्या शिक्षा परिसर अनूपपुर में छात्राओं को गुड टच-बैड टच की दी गई जानकारी

अनूपपुर

 बालकों के लैंगिक संरक्षण हेतु कलेक्टर श्री हर्षल पंचोली के निर्देशन एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री तन्मय वशिष्ठ शर्मा के मार्गदर्शन में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा विभिन्न स्कूलों, आंगनबाड़ी में गुड टच-बैड टच एवं बालकों के लैंगिक अपराधों से संरक्षण अधिनियम की जानकारी दी जा रही है।

इस परिप्रेक्ष्य में शुक्रवार 27 सितम्बर को शासकीय कन्या शिक्षा परिसर अनूपपुर मे छात्राओं को गुड टच-बैड टच एवं बालकों के लैंगिक अपराध संरक्षण अधिनियम की जानकारी दी गई। इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग की सहायक संचालक श्रीमती मंजूषा शर्मा कन्या शिक्षा परिसर के प्राचार्य श्री फूल सिंह पट्टावी तथा शिक्षक उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button