कुमारी सैलजा ने कहा- तानाशाह सरकार किसी न किसी बहाने से लोगों की जेब काटने में लगी रहती है

चंडीगढ़
पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सिरसा की सांसद कुमारी सैलजा ने कहा कि केंद्र की तानाशाह सरकार किसी न किसी बहाने से लोगों की जेब काटने में लगी रहती है। वायदा करके मुकरना भाजपा की पुरानी आदत है। अभी तक किसी भी महिला के खाते में 2100 रुपये प्रतिमाह नहीं डाले गए हैं, उधर मंहगाई लोगों के मुंह का निवाला भी छीनने में लगी हुई है। ये सरकार किसी की भी बात सुनने को तैयार नहीं है।

मीडिया को जारी बयान में कुमारी सैलजा ने कहा कि चुनाव के समय जनता को लुभाने के लिए भाजपा वायदे पर वायदे करती है और चुनाव जीतने के बाद भूल जाती है, इतना ही नहीं पहले से जो सुविधाएं दी जा रही थी, उनमें भी कटौती कर देती है। उन्होंने कहा कि हरियाणा के 11,08,383 बीपीएल परिवारों की रसोई से भाजपा ने अब सरसों का तेल भी छीन लिया।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में गरीबी रेखा से नीचे गुजारा कर रहे 52 लाख से अधिक परिवारों को मिलने वाले सरसों के तेल में अब 24 प्रतिशत से लेकर 50 प्रतिशत तक की भारी कटौती कर दी गई है। आखिर भाजपा गरीबों से किस जन्म का बदला ले रही है। एक ओर जहां महंगाई के दौर में गरीबों को मदद की जरूरत थी, वहीं भाजपा उन्हें मदद देना ही बंद कर रही है। उन्होंने कहा कि निर्धारित पीडीएस सिस्टम के मुताबिक दिसंबर महीने के लिए कुल 1,04,01,832 लीटर तेल की जरूरत, मगर वितरण के लिए केवल 67,48,721 लीटर सरसों तेल ही उपलब्ध करवाया गया है।

उन्होंने कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान भाजपा ने अपने जुमला पत्र में हर महीने महिलाओं को 2100 रुपये और 500 में रसोई गैस सिलेंडर देने का वादा किया था। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और सीएम नायब सिंह सैनी ने हर मंच से हर सभा में ऐसा ही वायदा किया था, पर इस पर आज तक कोई अमल ही नहीं किया गया। सरकार इन घोषणाओं पर भी कुंडली मारकर बैठ गई है।

Related Articles

Back to top button