झारखंड के हर जिले में खुलेगी लाइब्रेरी

रांची

झारखंड के हर जिले में एक-एक लाइब्रेरी खुलेगी। कोलकाता व दिल्ली में चल रही लाइब्रेरी की तर्ज पर झारखंड के जिलों में भी लाइब्रेरी खोली जाएगी। झारखंड सरकार ने कोलकाता और दिल्ली की लाइब्रेरी का अध्ययन करवाया है।

स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग की टीम ने दोनों राज्यों की लाइब्रेरी का भ्रमण कर उसके संचालन के तौर-तरीके को जाना है। झारखंड के सभी 24 जिलों में एक-एक लाइब्रेरी खुल सकेगी। इसमें 500-500 छात्र-छात्राओं के बैठने की व्यवस्था की जाएगी।

स्कूल-कॉलेज के छात्र-छात्राओं के पढ़ने की व्यवस्था के साथ-साथ प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों के बैठने की व्यवस्था होगी। लाइब्रेरी में जाकर पढ़ने के लिए समय निर्धारित किया जाएगा।

इसमें जाने के लिए पास भी एलॉट किये जा सकेंगे। समाचार पत्र, पत्रिका से लेकर किताबें यहां पढ़ने के लिए उपलब्ध रहेंगी। सरकार फिलहाल लाइब्रेरी में बैठकर पढ़ने के लिए किताबें व स्थान उपलब्ध कराएगी।

इसके लिए लाइब्रेरी का सदस्य बनना होगा और एक टोकन मनी इसके लिए निर्धारित की जाएगी। इसमें वार्षिक शुल्क लगेगा। लाइब्रेरी के बनने से जिलों में संस्थानों के अलावा छात्र-छात्राओं को पढ़ने के लिए एक निश्चित स्थान मिल सकेगा।

Related Articles

Back to top button