प्रधानमंत्री जन औषधि केन्द्र में दवाईयाँ और सर्जिकल सामाग्री सुलभता से मिलेगी – मंत्री श्रीमती संपतिया उइके

प्रधानमंत्री जन औषधि केन्द्र में दवाईयाँ और सर्जिकल सामाग्री सुलभता से मिलेगी – मंत्री श्रीमती संपतिया उइके

जन औषधि केन्द्र में तीन हजार प्रकार की दवाईयां और तीन सौ प्रकार की सर्जिकल सामाग्री मिलेगी  – मंत्री श्रीमती संपतिया उइके

मंत्री श्रीमती संपतिया उइके ने चिकित्सालय में प्रधानमंत्री जन औषधि केन्द्र का लोकार्पण किया

भोपाल
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री श्रीमति संपतिया उइके ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर जिला चिकित्सालय मंडला में प्रधानमंत्री जन औषधि केन्द्र का शुभारंभ किया गया है। जन औषधि केन्द्र में तीन हजार प्रकार की दवाईयां और तीन सौ प्रकार की सर्जिकल सामाग्री मिलेगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने आयुष्मान कार्ड के माध्यम से देश के नागरिकों को पांच लाख रूपए तक की निःशुल्क चिकित्सा सुविधा मिलेगी। प्रधानमंत्री ने देश में स्वास्थ्य और स्वच्छता को लेकर सेवाभाव के साथ काम करने की अपील की है। जिससे हमारे देश के नागरिक स्वच्छता को अपनाकर निरोग व स्वस्थ रह सकें। मंत्री श्रीमती संपतिया उइके मंगलवार को जिला चिकित्सालय में प्रधानमंत्री जन औषधि केन्द्र के शुभारंभ अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रही थी।

मंत्री श्रीमती संपतिया उइके ने प्रधानमंत्री जन औषधि केन्द्र का शुभारंभ किया। इस अवसर पर सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते भी मौजूद थे।

मंत्री उइके और सांसद कुलस्ते ने उप स्वास्थ्य केंद्र और पं. जवाहरलाल नेहरू बालक माध्यमिक शाला महाराजपुर में झाड़ू लगाकर साफ सफाई की

लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री श्रीमती संपतिया उइके और सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते ने देश के यशस्वी प्रधानमत्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्म दिवस के अवसर पर स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत स्वच्छता ही सेवा “स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता’’ अभियान के तहत उप स्वास्थ्य केंद्र महाराजपुर और पं. जवाहर लाल नेहरू बालक माध्यमिक शाला महाराजपुर में साफ सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया।

 

Related Articles

Back to top button