विधायक ने किया शासकीय गौशाला केशवाही का निरीक्षण

शहडोल
आज विधायक जैतपुर श्री जयसिंह मरावी ने शासकीय गौशाला केसवाही का निरीक्षण किया गया। गौशाला निरीक्षण के दौरान विधायक ने गौशाला संचालकों से गौशाला से जुड़ी विभिन्न जानकारियां प्राप्त की। जिस पर गौशाला के संचालक ने विधायक को जानकारी देते हुए बताया कि गौशाला का संचालन जिला स्व सहायता समूह द्वारा किया जाता है तथा वर्तमान में गौशाला में 6 कर्मचारी कार्य कर रहे हैं जो पशुओं को पोषण आहार एवं गौशाला की साफ सफाई का कार्य करते हैं। उन्होंने बताया कि गौशाला में कुल 286 पशु मौजूद हैं। गौशाला के पशु आहार में गेहूं भूसा, धान का पैरा, धान की कना एवं नमक पर्याप्त मात्रा में है,जिससे पशुओं को पर्याप्त भूसा एवं पैरा खिलाया जाता है एवं दिन में दो-तीन घंटे बाहर चरने के लिए भी भेजा जाता है जिसके लिए चार का कर्मचारी भी नियुक्त किए गए हैं।
निरीक्षण के दौरान विधायक ने पशुओं के टीकाकरण की भी जानकारी ली तथा निर्देश दिए की पशुओं का टीकाकरण जल्द से जल्द किया जाए। विधायक जैतपुर श्री जयसिंह मरावी ने कहा की गौशाला में पर्याप्त साफ सफाई हो, गौशाला में किसी भी प्रकार की गंदगी या कीचड़  ना हो इसका विशेष ध्यान रखा जाए।
गौशाला निरीक्षण के दौरान  उपाध्यक्ष जनपद पंचायत बुढार, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बुढ़ार श्री मुद्रिका सिंह, ग्राम पंचायत केशवाही  सरपंच श्रीमती देवकी सिंह, पशु चिकित्सा विस्तार अधिकारी डॉ. अशोक कुमार सिंह, पशु चिकित्सा सहायक शल्यज्ञ पशु चिकित्सालय केशवाही डॉ. प्रताप सिंह , सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी श्री रणविजय सिंह, श्री अजय टेकाम और श्री दलबीर सिंह आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button