आज से स्कूलों में NEET परीक्षा की ऑनलाइन कक्षाएं शुरू होने जा रही हैं, अब स्कूलों में भी होगी ऑनलाइन पढ़ाई

अमृतसर
पंजाब के सभी सरकारी स्कूलों में जेईई मेन्स और नीट परीक्षा की तैयारी कराने का फैसला लिया गया है। आज से स्कूलों में NEET परीक्षा की ऑनलाइन कक्षाएं शुरू होने जा रही हैं. शिक्षा विभाग ने पिछले सप्ताह से जेईई मेन्स के लिए कोचिंग शुरू कर दी है। इसलिए आईआईटी कानपुर ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) आधारित सॉफ्टवेयर विकसित किया है। यह योजना शिक्षा मंत्रालय स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता सहयोगी ऐप से संबंधित है।

NEET परीक्षा के लिए 20 नवंबर से फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी और गणित की कक्षाएं शाम 4.30 से 6.30 बजे तक लगेंगी. आपको बता दें कि 11 नवंबर से स्कूल समय में दोपहर 1.15 से 3.20 बजे तक फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी और मैथ्स का पीरियड लग रहा है.

शिक्षा विभाग के इस कार्यक्रम के तहत छात्रों को जेईई और एनईईटी परीक्षा के लिए तैयार किया जाएगा। यह कोर्स डेढ़ से चार महीने का होगा. इसमें बच्चों को फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स समेत सभी विषयों में शामिल किया जाएगा।

कोचिंग के लिए सरकारी स्कूलों में डिजिटल क्लासरूम तैयार किये गये हैं. विभाग ने जिला शिक्षा पदाधिकारियों को इस योजना पर विशेष ध्यान देने और व्यवस्थाओं की समीक्षा करने का निर्देश दिया है.

 

Related Articles

Back to top button