पवन सिंह, कन्हैया कुमार, कंगना रनौत, युसूफ पठान… चर्चित चेहरों में कौन आगे कौन पीछे
नई दिल्ली/वाराणसी
लोकसभा चुनाव में इस बार कई उम्मीदवारों पर खास नजर है। पूरे चुनाव के दौरान इन सीटों पर खास नजर थी। अब बारी नतीजों की है। कंगना रनौत, पवन सिंह,माधवी लता,रोहिणी आचार्य,के अन्नामलाई, कन्हैया कुमार,युसूफ पठान, मनोज तिवारी… यह ऐसे उम्मीदवार हैं जिनकी हार-जीत पर लोगों की नजर लगी हुई थी। नतीजे अब सामने आ रहे हैं तो देखिए इन चर्चित चेहरों में से कौन आगे चल रहा है कौन पीछे।
राजधानी दिल्ली में नॉर्थ ईस्ट दिल्ली सीट पर कन्हैया कुमार पीछे चल रहे हैं। इस सीट पर मनोज तिवारी आगे चल रहे हैं। हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट पर कंगना रनौत , कांग्रेस उम्मीदवार से आगे चल रही हैं। बिहार की काराकाट सीट पर पवन सिंह पीछे चल रहे हैं। वह इस सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे थे।
उम्मीदवार आगे/ पीछे
कंगना रनौत आगे
पवन सिंह पीछे
मनोज तिवारी आगे
माधवी लता पीछे
कन्हैया कुमार पीछे
ओवैसी आगे
युसूफ पठान पीछे
के अन्नामलाई आगे
रोहिणी आचार्य पीछे
रविंद्र सिंह भाटी आगे
दिनेश लाल निरहुआ पीछे
पश्चिम बंगाल की बहरामपुर सीट से अधीर रंजन चौधरी अब आगे हो गए हैं। इस सीट पर क्रिकेटर से नेता बने युसूफ पठान पीछे चल रहे हैं। तमिलनाडु की कोयंबटूर सीट पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के अन्नामलाई फिलहाल आगे चल रहे हैं। बिहार की सारण लोकसभा सीट पर रोहिणी आचार्य पीछे चल रही हैं। राजस्थान के बाड़मेर सीट पर निर्दलीय चुनाव लड़ रहे रविंद्र सिंह भाटी का इस बार काफी चर्चा है। इस सीट पर अब तक आए रुझानों में रविंद्र सिंह भाटी आगे चल रहे हैं।
वाराणसी: शुरुआती रुझानों में पीएम नरेंद्र मोदी से पिछड़े कांग्रेस प्रत्याशी अजय राय
वाराणसी लोकसभा सीट पर पूरे देश की नजर टिकी हैं. क्योंकि, इस ससंदीय क्षेत्र का प्रतिनिधित्व खुद पीएम नरेंद्र मोदी करते हैं. वाराणसी में पीएम मोदी के सामने 'इंडिया' गठबंधन की ओर यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय चुनौती पेश कर रहे हैं. उनके अलावा बसपा के अतहर जमाल लारी और अपना दल कमेरावादी के गगन प्रकाश यादव भी वाराणसी से चुनावी मैदान में हैं. बीजेपी 2024 में पीएम मोदी की जीत के आंकड़े को और बड़ा करने की तैयारी में हैं ताकि एक नया कीर्तिमान स्थापित हो सके.
पिछले दो चुनावों (2014, 2019) में मुकाबला एकतरफा रहा है, ऐसे में इस बार देखना दिलचस्प होगा कि अजय राय पीएम मोदी को कितनी चुनौती दे पाए?
शुरुआती रुझानों में पीएम मोदी आगे चल रहे हैं. उन्होंने कांग्रेस के प्रत्याशी अजय राय को पीछे छोड़ दिया है. फिलहाल, वोटों की गिनती जारी है.
लोकसभा सीट पर पूरे देश की नजर टिकी हैं. क्योंकि, इस ससंदीय क्षेत्र का प्रतिनिधित्व खुद पीएम नरेंद्र मोदी करते हैं. वाराणसी में पीएम मोदी के सामने 'इंडिया' गठबंधन की ओर यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय चुनौती पेश कर रहे हैं. उनके अलावा बसपा के अतहर जमाल लारी और अपना दल कमेरावादी के गगन प्रकाश यादव भी वाराणसी से चुनावी मैदान में हैं. बीजेपी 2024 में पीएम मोदी की जीत के आंकड़े को और बड़ा करने की तैयारी में हैं ताकि एक नया कीर्तिमान स्थापित हो सके.
पिछले दो चुनावों (2014, 2019) में मुकाबला एकतरफा रहा है, ऐसे में इस बार देखना दिलचस्प होगा कि अजय राय पीएम मोदी को कितनी चुनौती दे पाए?
शुरुआती रुझानों में पीएम मोदी आगे चल रहे हैं. उन्होंने कांग्रेस के प्रत्याशी अजय राय को पीछे छोड़ दिया है. फिलहाल, वोटों की गिनती जारी है.
6000 वोट से अरुण गोविल पीछे, 8255 वोट से कंगना आगे
लोकसभा चुनाव 2024 के लिए वोटों की गिनती जारी है. इस बार के चुनाव को लेकर फिल्मी गलियारों में भी काफी हलचल रही. कई शोबिज सितारे चुनावी मैदान में उतरे हैं. कंगना रनौत, अरुण गोविल वीआईपी सीटों से चुनाव लड़ रहे हैं. कंगना जहां मंडी से उम्मीदवार हैं, वहीं अरुण गोविल मेरठ से कैंडिडेट हैं.
इनके अलावा हेमा मालिनी मथुरा से, शत्रुघ्न सिन्हा आसनसोल से, मनोज तिवारी उत्तर पूर्वी दिल्ली से, रवि किशन गोरखपुर से, दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ आजमगढ़ सीट से, पवन सिंह काराकाट से और मलयालम स्टार सुरेश गोपी केरल के त्रिस्सूर से चुनावी मैदान में उतरे. इन सभी स्टार्स की किस्मत चमकेगी या नहीं, इसका फैसला कुछ घंटों में होने वाला है.
कंगना-अरुण-हेमा मालिनी आगे
कंगना रनौत मंडी से 14734 वोटों से आगे चल रही हैं. अरुण गोविल पहले मेरठ से पीछे थे लेकिन अब वो 9841 वोटों से आगे हैं. हेमा मालिनी मथुरा सीट से 34748 वोटों से आगे हैं. मनोज तिवारी- 15347 वोट से आगे, निरहुआ-1745 वोटों से पीछे, रवि किशन- 9463 से आगे, शत्रुघ्न सिन्हा- 802 वोटों से पीछे, राज बब्बर- 28487 वोटों से आगे चल रहे हैं.
हेमा मालिनी मथुरा से आगे-कंगना रनौत मंडी से पीछे
मथुरा से हेमा मालिनी 12,100 वोटों से आगे हैं. रवि किशन भी 8090 वोटों से आगे चल रहे हैं. वहीं कंगना रनौत मंडी मंडी से पीछे चल रही हैं.