पुलिस ने स्वास्थ्य अधिकारी की शिकायत मंगेतर के विरुद्ध दुष्कर्म का केस दर्ज किया

इंदौर
तेजाजीनगर पुलिस ने स्वास्थ्य अधिकारी की शिकायत मंगेतर के विरुद्ध दुष्कर्म का केस दर्ज किया है। आरोपित ने सरकारी अस्पताल में ही पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया और शादी से मना कर दिया। पीड़िता की शिकायत पर केस दर्ज कर विवेचना गुना पुलिस को भेजी जा रही है।

टीआई देवेंद्र मरकाम के मुताबिक 28 वर्षीय पीड़िता तेजाजीनगर क्षेत्र में रहती है। फिलहाल गुना के सरकारी अस्पताल में स्वास्थ्य अधिकारी के पद पर पदस्थ है।
सोमवार को भाभी के साथ थाने आई पीड़िता ने बयानों में बताया आरोपित वरुण निवासी मंडलेश्वर से शादी डाॅट काॅम के माध्यम से परिचय हुआ था।

वरुण ने शादी के संबंध में बात की और पिछले साल मई में हिंदू रीति रिवाज से सगाई कर ली। आरोपित अगस्त 2023 में मिलने के बहाने सरकारी अस्पताल में आया और पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया। उसने 9 सितंबर को शादी से मना कर दिया। पीड़िता द्वारा कईं बार समझाने का प्रयास किया लेकिन वरुण ने उसे धमकाया।

Related Articles

Back to top button