कफ सिरप तस्करी के फरार आरोपी के घर से पुलिस ने प्रतिबंधित नाईट्राजीपाम टेबलेट की बड़ी खेप जब्त

अनुपपुर
        पुलिस अधीक्षक अनुपपुर श्री मोती उर रहमान द्वारा जिले में नशे में उपयुक्त होने बाली कोडीनयुक्त कफ सिरप के स्मगलिंग एवं अवैध व्यापार में लगे अपराधियो की पतासाजी कर कोतवाली पुलिस द्वारा कार्यबाही कराई गई,  जिसमे सतना जिले से स्मगलिंग करके मारुति कार क्र. MP65ZA7445 से अनूपपुर लाई जा रही 271 नग शीशी अवैध मादक पदार्थ कोडीन युक्त ONREX कफ सिरप किमती 108400 रुपये जप्त की जाकर आरोपी अविनाश विक्टर  निवासी वार्ड न. 09  अनूपपुर एवं अंकित द्विवेदी निवासी बार्ड न. 13 पुरानी बस्ती अनूपपुर को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है एवं फरार हुए आरोपी  कमल राठौर उर्फ दरोगा निवासी बर्री एवं  रवि शंकर पांडे निवासी अनूपपुर की पुलिस टीम द्वारा तलाश की जा रही है।

          गुरुवार कि रात्रि थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक अरविंद जैन, उपनिरीक्षक प्रवीण कुमार साहू, सहायक उप निरीक्षक सुरेन्द्र प्रताप सिंह, प्रधान आरक्षक 29 शेख रसीद एवं महिला आरक्षक उषा सिंह की टीम द्वारा फरार चल रहे आरोपी कोमल उर्फ दरोगा राठौर के ग्राम बर्री स्थित घर पर रेड की गई एवं मौके पर मौजुद मिले फरार आरोपी  के पिता श्यामलाल राठौर पिता शुद्ध राठौर उम्र करीब 58 साल निवासी ग्राम बर्री के कब्जे से नशे में उपयुक्त होने वाली प्रतिबंधित नाईट्राजीपाम टेबलेट  कीमती 18000 रुपये जप्त की जाकर थाना कोतवाली अनूपपुर में अपराध क्र. 465/24 धारा 8 B/ 21 /22 एनडीपीएस एक्ट एवं 5/13 म.प्र. ड्रग कन्ट्रोल एक्ट पंजीबद्ध कर श्यामलाल राठौर पिता शुद्ध राठौर उम्र करीब 58 साल को गिरफ्तार किया गया है।

Related Articles

Back to top button