राजस्थान की सात सीटों पर उपचुनाव की तैयारी बैठक आज, कांग्रेस के वॉर रूम में जुटी दावेदार

जयपुर.

प्रदेश की 7 सीटों पर होने वाले विधानसभा उपचुनावों के लिए कांग्रेस ने अपने दावेदार तय करने के लिए तैयारी शुरू कर दी है। बुधवार को राजधानी जयपुर में कांग्रेस वॉर रूम पर इन सातों सीटों के दावेदारों के लिए फीडबैक बैठक बुलाई गई है। बैठक सुबह 11 बजे शुरू होगी। प्रदेश कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा इस बैठक में शामिल होंगे।

इन सीटों पर होगा फीडबैक –
झुंझुनू, दौसा, देवली-उनियारा, खींवसर, सलूम्बर, चौरासी और रामगढ़ विधानसभा क्षेत्रों के प्रमुख कांग्रेस नेताओं की बैठक होगी। इन सातों सीटों में से 6 सीटें कांग्रेस और क्षेत्रीय दलों के पास थी। हालांकि लोकसभा में कांग्रेस का आरएलपी और बीएपी से गठबंधन था लेकिन विधानसभा चुनाव में कांग्रेस अपने दम पर ही यहां चुनाव लड़ेगी।

राजस्थान में इन 7 विधानसभा सीटों पर होगा उपचुनाव —
0- देवली उनियारा विधानसभा सीट, कांग्रेस विधायक हरीश मीणा अब सांसद बन चुके हैं।       
0- दौसा विधानसभा सीट, कांग्रेस विधायक मुरारीलाल मीणा अब सांसद बन चुके हैं।   
0- झुंझुनूं विधानसभा सीट, कांग्रेस विधायक बृजेंद्र ओला अब सांसद बन चुके हैं।   
0- चौरासी विधानसभा सीट, बीएपी विधायक राजकुमार रोत अब सांसद बन चुके हैं।      
0- खींवसर विधानसभा सीट, आरएलपी  विधायक हनुमान बेनीवाल अब सांसद बन चुके हैं।   
0- सलूंबर विधानसभा सीट, बीजेपी विधायक अमृतलाल मीणा के निधन के चलते खाली हुई।
0- रामगढ़ विधानसभा सीट के कांग्रेस विधायक  विधायक जुबेर खान का भी निधन हो चुका है।

अलवर की रामगढ़ सीट पर दूसरी बार उपचुनाव —
अलवर की रामगढ़ विधानसभा पर दूसरी बार उपचनाव होगा। पिछली बार वर्ष 2018 में बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी लक्ष्मण सिंह की चुनाव प्रचार के दौरान मौत के बाद चुनाव स्थगित किए गए थे। उसके बाद उप चुनाव हुए थे। वर्ष 2023 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में जुबेर खान ने जीत हासिल की थी, लेकिन अब बीमारी के बाद उनका निधन हो गया।

Related Articles

Back to top button