दिल्ली विधानसभा चुनाव की तैयारियां अंतिम चरण में , नए साल के पहले हफ्ते घोषणा के आसार
नई दिल्ली
दिल्ली विधानसभा चुनाव की घोषणा नए साल के पहले सप्ताह में की जा सकती है। आयोग के सूत्रों की मानें तो चुनाव को लेकर की जा रहीं तैयारियां अंतिम चरण में पहुंच चुकी हैं। पारदर्शी व निष्पक्ष चुनाव में अहम भूमिका निभाने वाली विभिन्न निगरानी टीमों के गठन को लेकर बीते दो दिनों में अधिसूचना जारी कर दी गई है। आयोग के निर्देश पर दिल्ली सरकार के गृह विभाग ने चुनाव के लिए स्टेट सर्विलांस टीम, फ्लाइंग स्क्वॉड और सेक्टर अधिकारियों को लेकर अधिसूचना जारी करने के साथ उन्हें स्पेशल मजिस्ट्रेट पावर भी दे दी है, जिससे वह चुनावों में गड़बड़ी करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर सकें।
यह टीम निष्पक्ष चुनाव और आचार संहिता को लागू कराने में अहम भूमिका निभाती हैं। आयोग ने राजनीतिक दलों और उम्मीदवारों द्वारा किए जाने वाले खर्च पर निगरानी के लिए नए दिशा-निर्देश जारी किए हैं। अब निगरानी समिति को रोजाना उम्मीदवारों के खर्च आदि की जानकारी ईईएमएस सॉफ्टवेयर पर अपडेट करनी होगी। इसमें उम्मीदवार का नाम, उसका खाता, शैडो रजिस्टर बना या नहीं, 30 दिन में खर्च की पूरी जानकारी, अगर नहीं दी तो क्या कारण है, समेत कई जानकारी देनी होगी।
पांच जनवरी को अंतिम मतदाता सूची जारी होगी
चुनाव घोषणा के साथ ही आयोग पांच जनवरी को अंतिम मतदाता सूची भी जारी करेगा। फिलहाल मतदाता सूची में नाम जुड़वाने और हटवाने के लिए आए आवेदन की जांच प्रक्रिया चल रही है। बुधवार तक यह प्रक्रिया खत्म हो जाएगी। चुनाव आयोग को कुल 2.67 लाख से अधिक आवेदन नाम जुड़वाने, हटवाने और सुधार के लिए मिले हैं। आयोग की 29 अक्टूबर 2024 को जारी ड्राफ्ट मतदाता सूची के मुताबिक दिल्ली में कुल 1.53 करोड़ से अधिक मतदाता हैं।
हेल्पलाइन पर जानकारी मिलेगी
दिल्ली मुख्य निर्वाचन अधिकारी आर. एलिस वाज ने दिल्ली के मतदाताओं से अपील की है कि वह मतदाता सूची से जुड़ी कोई भी जानकारी, आपत्ति जताने के लिए वोटर हेल्पलाइन नंबर 1950 पर काल करें। यहां से उन्हें हर तरह की जानकारी मिलेगी। मसलन, उनका नाम मतदाता सूची में है कि नहीं, उनका पोलिंग स्टेशन कहां है। ऑनलाइन मतदाता पंजीकरण प्रक्रिया समेत अन्य सभी चुनाव संबंधित जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी। अगर कोई शिकायत है तो उसे भी यहां दर्ज करा सकते हैं।