कर्मचारियों को नए साल पर पंजाब सरकार का तोहफा, 126 सिपाहियों को हैड कांस्टेबल बनाया
पटियाला
पंजाब पुलिस ने नए साल पर मुलाजिमों को तरक्की का तोहफा दिया है। विभाग ने पटियाला रेंज के कुल 126 सिपाहियों को हैड कांस्टेबल बनाया गया है। डी. आई. जी मनदीप सिंह सिद्धू ने बताया कि पटियाला रेंज में 4 जिले पड़ते हैं, जिन में पटियाला, संगरूर, बरनाला और मालेरकोटला हैं, जिनमें पटियाला के 73, संगरूर के 18, बरनाला के 10, मालेरकोटला के 6 और जी.आर.पी. के 19 सिपाही हवलदार बनाए गए हैं। डी. आई.जी. सिद्धू ने कहा कि पंजाब पुलिस ने हमेशा ही मेहनत करने वाले मुलाजिम को तरक्की देती है।
उन्होंने कहा कि डी.जी.पी. गौरव यादव की तरफ से हमेशा ही मेहनत करने वाले मुलाजिमों की पीठ थपथपाई जाती है। उन्होंने कहा कि तरक्की सभी का हक है परन्तु यदि वह समय सिर मिल जाए तो काम करने वालों का हौंसला बढ़ जाता है। डी. आई.जी. मनदीप सिंह सिद्धू ने सभी को नए साल की बधाई दी और भविष्य में और मेहनत के साथ काम करने के लिए प्रेरित किया। डी.आई.जी. मनदीप सिंह सिद्धू ने कहा कि पटियाला रेंज की पुलिस की तरफ से हमेशा ही अपनी ड्यूटी को तनदेही के साथ किया जाता है।