राजस्थान-भीलवाड़ा-कोटा में नवजात को ट्रॉली बैग में लेकर निकले दंपति, 12 साल बाद मिला माता का आशीर्वाद

भीलवाड़ा/कोटा.

भीलवाड़ा-कोटा राजमार्ग पर ट्रॉली बैग में बच्चे को देखकर लोग आश्चर्य में पड़ गए। दरअसल भीलवाड़ा के बागोर के एक दंपति को तमाम इलाज कराने के बाद भी बच्चा नहीं हुआ तो उन्होंने माता से मन्नत मांगी और शादी के 12 साल बाद परिवार में बच्चे की किलकारी उठी। इसी मन्नत को पूरा करने के लिए भीलवाड़ा के इस दंपति ने जुगाड़ लगाकर बच्चे को ट्रॉली बैग में रखा और नंगे पांव 118 किलोमीटर की पदयात्रा पर निकल पड़ा।

रास्ते में जिसने इस दंपति को देखा, उसके चेहरे पर एक मुस्कान आ गई, अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दंपति भीलवाड़ा के बागोर का रहने वाला है और यहां से जोगणिया माता की दूरी 118 किमी है, जो कि दंपति ने बच्चे को ट्रॉली बैग में रखकर पूरी करना है। 5 अक्टूबर को बागोर से रवाना हुए इस दंपति ने 6 सितंबर को भीलवाड़ा में कोटा रोड पर एक लंगर में खाना खाया और कुछ देर रुकने के बाद माता के दर्शनों के लिए रवाना हो गए। आज 7 अक्टूबर को दंपति जोगणिया माता के दरबार में अपने नवजात के साथ धोक लगाकर माता का आशीर्वाद लेने पहुंच।।

Related Articles

Back to top button