राजस्थान-जयपुर के लक्खी मेले में उमड़ रहा सैलाब, भैरू बाबा की पूजा-अर्चना के साथ हो रहे कुश्ती दंगल

जयपुर.

हर वर्ष विशाल कुश्ती दंगल काआयोजन करीरी गाजीपुर गांव में किया जाता है। यहां पहाड़ी के ऊपर प्रसिद्ध भैरू बाबा का मंदिर है। जहां सुबह 5:00 से ही भक्तों का आना शुरू हो जाता है। देर शाम तक भक्त मंदिर में पहुंचकर बाबा की पूजा अर्चना करते हैं। महिला व पुरुष अपने साथ घर से बने पकवान लेकर आते हैं।

भैरू बाबा को प्रसादी चढ़ाते हैं। लगभग 700 सीढ़ियां चढ़ने के बाद भैरू बाबा के मंदिर पर पहुंचा जाता है और भक्त  बाबा के दर्शन करते हैं। वहीं करीरी गाजीपुर में स्थित कुश्ती दंगल का मैदान तीन तरफ से पहाड़ी से गिरा हुआ है। जिससे कुश्ती देखने वाले लोग पहाड़ी पर बैठ जाते हैं। जैसे-जैसे भीड़ बढ़ती जाती है, तो यह पहाड़ी गायब होती जाती है और सिर्फ देखने वाले दर्शक ही नजर आते हैं।

Related Articles

Back to top button