राजस्थान-भरतपुर में ऑपरेशन के बाद प्रसूता की मौत, परिजनों ने की अस्पताल सीज करने की मांग
भरतपुर.
निजी अस्पताल में डिलीवरी के समय ऑपरेशन करने से एक महिला की तबियत बिगड़ गई, गंभीर हालत में रैफर करने के बाद अस्पताल ले जाते समय महिला ने रास्ते में दम तोड़ दिया। इसके बाद परिजनों ने अस्पताल के बाहर शव रखकर हंगामा कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों से समझाइश की और मृतका का शव बयाना अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया।
स्थानीय निवासी भूरा भगत ने बताया कि गुरुवार के दिन रुदावल थाना क्षेत्र के गांव बंगसपुरा निवासी पूजा पत्नी विक्रम गुर्जर प्रसव के लिए बयाना स्थित कृष्णा अस्पताल में भर्ती हुई थी। प्रसूता ऑपरेशन लायक स्थिति में नहीं थी लेकिन अस्पताल के चिकित्सकों द्वारा लापरवाही के साथ महिला का प्रसव कराया गया। इसके बाद महिला ने एक बच्ची को जन्म दिया लेकिन इसी दौरान महिला की तबियत बिगड़ गई। गंभीर हालत में परिजन प्रसूता को इलाज के लिए भरतपुर ला रहे थे, इसी दौरान प्रसूता ने रास्ते में दम तोड़ दिया। महिला के परिजन शव को लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां अस्पताल के बाहर शव रखकर हंगामा खड़ा कर दिया। सूचना मिलते ही बयाना थाना पुलिस मौके पर पहुंची और हंगामा कर रहे लोगों से समझाइश की। मृतका के परिजनों ने अस्पताल के लापरवाह चिकित्सकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने परिजनों को आरोपी चिकित्सकों के खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। इस घटना के बाद अब सुबह से ही ग्रामीण निजी अस्पताल के बाहर सैकड़ों की संख्या में धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। बयाना की विधायक रितु बनावत भी मौके पर पहुंचीं। महिला के परिजनों का कहना है कि निजी अस्पताल को सीज किया जाए और ऑपरेशन करने वाले सभी कर्मचारी और डॉक्टरों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए।