रक्षाबंधन 2024: बहन के लिए सबसे बेहतरीन गिफ्ट के रूप में स्मार्टफोन, Amazon दे रहा है शानदार डिस्काउंट ऑफर

Raksha Bandhan Smartphones Store भाईयों के लिए अपनी बहनों को गिफ्ट देकर उनको सरप्राइज करने का शानदार मौका दे रहा है। यहां से आप अपनी बहन के लिए टॉप रेटेड बेस्‍ट स्‍मार्टफोन को शानदार डिस्‍काउंट और ऑफर्स के साथ ले सकते हैं। यह सभी कई सारे हाईटेक फीचर्स के साथ आ रहे हैं। इन स्मार्टफोन का हैवी स्टोरेज, ज्‍यादा रैम, पावरफुल प्रोसेसर और बैटरी इनके वर्क की क्षमता को कई गुना बढ़ा देता है। इनमें दिए गए शानदार कैमरा सेटपअ से आप हाई क्‍वालिटी सेल्‍फी क्लिक करने के साथ वीडियो बना सकते हैं।

रक्षाबंधन के मौके पर इन स्‍मार्टफोन के मिलने पर आपकी बहन भी स्‍पेशल फील करेगी। Amazon के Rakshabandhan Gift स्टोर से आप इन्‍हें 35% के डिस्काउंट पर ले सकते हैं और इसके साथ ही आपको नो कॉस्ट EMI और कई बैंक ऑफर भी मिल जाएंगे।

iQOO Z7 Pro 5G (Blue Lagoon, 8GB RAM, 256GB Storage) Smartphone:

यह ब्‍लू लगून कलर का स्‍लिम डिजाइन वाला लार्जेस्‍ट स्‍मार्टफोन है। इसमें 64 मेगापिक्‍सेल का ऑरा लाइट ओआईएस कैमरा दिया है, जो खूबसूरत पिक्‍चर्स क्‍लिक कर सकता है। इस स्‍मार्टफोन में सुपर नाइट मोड का फीचर दिया है, जो बेहतरीन पिक्‍चर्स क्‍लिक करेगा। इसमें 4600 एमएएच की लार्ज बैटरी और 66 वाट का फ्लैश चार्जर दि‍या है। इस iQOO Z7 Pro 5G में एंड्रॉइड 13 का ऑपरेटिंग सिस्‍टम मि‍लता है।

Redmi 12 5G Pastel Blue 8GB RAM 256GB ROM:

ब्‍लू कलर का यह Redmi 12 स्‍मार्टफोन 14 हजार से कम की कीमत में मिल रहा है। इसमें 17.24 सेमी का लार्ज फुल एचडी डिस्प्‍ले दिया है। इसमें 5000 एमएएच की दमदार बैटरी दी है, जो लंबा बैकअप देगी। इसके साइड में फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है, जिससे इसे अनलॉक करने में आसानी रहेगी। इसमें ब्‍लू के अलावा ब्‍लैक और सिल्वर कलर के ऑप्‍शन भी दिए गए हैं, जिसे आप अपनी पसंद से ले सकते हैं।

Samsung Galaxy M34 5G (Prism Silver,8GB,128GB) 120Hz sAMOLED Display|:

सैमसंग का यह स्मार्टफोन ग्राहक काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं। बढ़ती डिमांड को देखते हुए इस स्मार्टफोन पर 35% का डिस्काउंट मिल रहा है। प्रिज्म सिल्वर का यह फोन 8 जीबी रैम और 128 जीबी के स्टोरेज के साथ आता है। इसमें 5 साल का सिक्योरिटी अपडेट भी मिल रहा है। यह Samsung Galaxy स्‍मार्टफोन 1 साल की कंप्लीट वारंटी के साथ मौजूद है। इस स्मार्टफोन को आप रक्षाबंधन पर अपनी बहन को गिफ्ट करने के लिए भी खरीद सकते हैं।

OnePlus 12 (Flowy Emerald, 12GB RAM, 256GB Storage):

इस चौथी लिस्ट में मिलने वाला यह OnePlus 12 स्मार्टफोन लॉन्‍ग लास्टिंग परफॉर्मेंस देगा। Android 14 के ऑपरेटिंग सिस्टम वाले इस स्मार्टफोन में अल्ट्रा फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। वही यह फुल चार्ज होने पर 19 घंटे तक का यूट्यूब प्लेबैक दे सकता है। इस फोन में तीन आकर्षक कलर ऑप्शन दिए हैं, जि‍से आप अपनी पसंद से चुन सकते हैं। अगर आप गेम खेलने के शौकीन है, तो इसमें आप अपना मनपसंद गेम भी खेल सकते हैं।

realme narzo 60X 5G (Stellar Green, 4GB, 128GB Storage):

यह स्टेलर ग्रीन कलर का यह स्मार्टफोन सबसे कम कीमत में मिल रहा है। इसमें 50 मेगापिक्सल का एआई प्रायमरी कैमरा दिया है, जिससे आप हाई क्वालिटी में पिक्चर्स क्लिक कर सकते हैं। 6.72 इंच का यह स्मार्टफोन 90 हर्ट्ज की रिफ्रेश रेट के साथ आता है, जो सुपीरियर विजुअल एक्सपीरियंस देगा। इस realme narzo स्‍मार्टफोन की बॉडी अल्ट्रा स्लिम है और इसका टच काफी स्मूदली वर्क करता है।

Related Articles

Back to top button