दमोह में सड़क हादसा: तेज रफ्तार ट्रक ने ऑटो को मारी जोरदार टक्कर, 6 लोगों की दर्दनाक मौत

दमोह

मध्य प्रदेश के दमोह से सड़क हादसे की बड़ी खबर सामने आई है। यहां तेज रफ्तार ट्रक ने ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में ऑटो रिक्शा सवारी ट्रक के नीचे दब गए। जिसमें से दो लोगों को निकाल कर घायल अवस्था में इलाज के लिए अस्पताल भेजा है। वहीं घटना में 6 लोगों की दबने से मौत की खबर सामने आई है।

घटना दमोह कटनी मार्ग पर हुई। जहां तेज रफ्तार ट्रक और ऑटो की टक्कर में कई लोग ट्रक के नीचे दब गए। जिसमें 6 लोगों की दबने से मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही कलेक्टर, एसपी सहित प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। वहीं घायलों को 108 की मदद से अस्पताल में लाया जा रहा है। बताया जा रहा है कि, ट्रक के नीचे कई और लोग दबे हो सकते हैं। जिसे लेकर पुलिस जांच कर रही है।

Related Articles

Back to top button