पंजाब में भीषण गर्मी का अलर्ट, राज्य में मौसम ड्राई रहने की संभावना, 35 कि.मी. की रफ्तार से हवाएं भी चलेंगी

पंजाब
पंजाब में गर्मी दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। मौसम विभाग के अनुसार राज्य में मौसम ड्राई रहने की संभावना है। साथ ही  35 कि.मी. की रफ्तार से हवाएं भी चलेंगी। वहीं विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में किसी तरह का कोई बारिश अलर्ट नहीं है, ऐसे में राज्य में तापमान और बढ़ जाएगा।

वहीं आपको बता दें कि भीषण गर्मी की शुरूआत में केंद्र सरकार हरकत में आ गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को देश के तमाम राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों को चिट्ठी लिखकर अत्यधिक गर्मी से निपटने के लिए परामर्श जारी किया।

दरअसल, मौसम विभाग की तरफ से इस बार अधिक गर्मी को लेकर अलर्ट किया गया है। साथ ही अगले 3-4 दिनों के लिए हीट वेव का पूर्वानुमान लगाया गया है। वर्तमान में, देश के कुछ स्थानों पर न सिर्फ मौसम का पारा चढ़ा हुआ है। बल्कि हीट वेव या लू चलने की आशंका भी दिखाई दे रही है। सरकार ने अत्यधिक गर्मी से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभागों को तैयार रहने के निर्देश दिए है।

 

Related Articles

Back to top button