शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने दमदमा साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह को लेकर बड़ा फैसला लिया

पंजाब
शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी SGPC  ने तख्त श्री दमदमा साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह  को लेकर बड़ा फैसला लिया है। SGPC  की अंतरिम कमेटी बैठक में अहम फैसला लिया गया। इस दौरान जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह से कुछ दिनों के लिए कार्यभार वापस ले लिया है। उनकी जगह दमदमा साहिब के हेड ग्रंथी जगतार सिंह को कार्यभार सौंपा गया है। ज्ञानी हरप्रीत सिंह पर लगे आरोपों की जांच के लिए 3 सदस्यीय कमेटी भी बनाई गई है। जांच के दौरान ज्ञानी हरप्रीत सिंह पंज सिंह साहिबानों की बैठक में शामिल नहीं हो सकेंगे।

3 सदस्यी कमेटी के रघुजीत सिंह विर्क, दलजीत भिंडर, शेर मंड सदस्य होंगे। कमेटी को 15 दिनों के भीतर जांच पूरी करने को कहा गया है और इस बीच ज्ञानी हरप्रीत सिंह से तख्त श्री दमदमा साहिब के जत्थेदार का प्रभार वापस ले लिया गया है। दोराहा स्थित गुरुद्वारा श्री देगसर कटाना साहिब में SGPC की आंतरिक कमेटी की बैठक हुई। बैठक SGPC अध्यक्ष एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी की अध्यक्षता में हुई। इस दौरान ज्ञानी हरप्रीत सिंह के रिश्तेदार गुरप्रीत सिंह द्वारा ज्ञानी हरप्रीत सिंह पर लगाए गए आरोपों पर चर्चा की गई। हालांकि, SGPC अध्यक्ष एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी ने इस मामले में मीडिया से कोई जानकारी सांझा नहीं की।उन्होंने कहा कि बैठक के बारे में विस्तृत जानकारी जल्द ही एक प्रेस विज्ञप्ति में दी जाएगी।

Related Articles

Back to top button