झारखंड के 1161 शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस, 25 मई तक मांगा स्पष्टीकरण

पटना

झारखंड के 5 जिलों के 1161 शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। दरअसल यह नोटिस शिक्षकों को समय पर ऑनलाइन ट्रेनिंग पूरा नहीं करने पर शिक्षा विभाग ने भेजा।

मिली जानकारी के अनुसार,  रांची में 417 , गुमला में  293 , सिमडेगा में 164, खूंटी में 160 और लोहरदगा में 127 शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। बताया जा रहा है कि पहली से आठवीं तक के शिक्षकों को 1 अप्रैल से जे-गुरुजी ऐप के जरिए 24 घंटे की ऑनलाइन प्रशिक्षण लेने के निर्देश दिए गए। बाद में ट्रेनिंग पूरी करने के लिए 7 दिन का अतिरिक्त समय भी दिया गया। फिर भी इन शिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण पूरा नहीं किया गया। वही विभाग ने शिक्षकों के गैर-जिम्मेदराना रवैये पर आपत्ति जताते हुए नोटिस जारी किया और 25 मई तक स्पष्टीकरण मांगा। वहीं समय पर स्पष्टीकरण नहीं देने पर कड़ा एक्शन लेने की बात कही।

Related Articles

Back to top button