पांच लाख की स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार

शिवपुरी

शिवपुरी के देहात थाना अंतर्गत पुलिस ने 25.13 ग्राम स्मैक के साथ एक तस्कर को पकड़ने की कार्रवाई की है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है। देहात थाना प्रभारी रत्नेश सिंह यादव ने बताया कि सूचना मिली थी कि एक युवक स्मैक की खेप लेकर उनके क्षेत्र में घूम रहा है।

इस सूचना के बाद पुलिस टीम बड़ागांव रोड पहुंची और वहां से एक युवक शिवम पाल (19) निवासी आसपुर थाना भौती को पकड़ लिया। आरोपी के पास से पुलिस ने 25.13 ग्राम स्मैक कीमत करीब पांच लाख रुपये की बरामद की है। आरोपी से पुलिस ने उसकी बाइक भी बरामद की है। पुलिस ने यह कार्रवाई जिले में नशे के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत की है।

अल्पसंख्यक मोर्चा के मंडल अध्यक्ष को सोशल मीडिया पर पोस्ट करना महंगा पड़ा
शिवपुरी जिले के बदरवास में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के मंडल अध्यक्ष ने सोशल मीडिया पर हिंदू धर्म को लेकर अभद्र पोस्ट कर दी। मामले में हिंदू संगठनों ने बदरवास थाने पर ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ शांति भंग का मामला दर्ज किया। इसके बाद तहसीलदार के समक्ष पेश किया। तहसीलदार ने भाजपा नेता को जेल भेज दिया।

हिंदू धर्म और उससे जुड़ी मान्यताओं के खिलाफ की पोस्ट
बदरवास नगर के रिजोदी रोड निवासी इसराइल खान पुत्र मुन्ना खान ने सोशल मीडिया पर जय भीम, जय भीम ग्रुप बनाकर हिन्दू धर्म और उससे जुड़ी मान्यताओं के खिलाफ एक पोस्ट कर दी। रविवार को इस मामले में बजरंग दल व सर्वसमाज ने एकत्रिक होकर एक रैली बदरवास थाने पर एकजुट होकर निकाली और बदरवास थाने में आवेदन दिया।

पुलिस ने मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया
इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। बदरवास थाना प्रभारी विकास यादव ने बताया कि सांप्रदायिक तनाव पैदा करने और लोगों की धार्मिक भावनाएं भड़काने के लिए इसराइल खान उर्फ भाईजान के खिलाफ कार्रवाई की गई है।

भाजपा ने अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष पद से हटाया
इस आपत्तिजनक पोस्ट के बाद भाजपा नेता के खिलाफ कार्रवाई की गई है। आपत्तिजनक पोस्ट करने वाला इसराइल खान भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा का मंडल अध्यक्ष भी था, जिसे अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष इकबाल खान ने पद से हटा दिया गया है। साथ ही उसे नोटिस देकर जवाब प्रस्तुत करने कहा है, अन्यथा के अनुशासनात्मक कार्रवाई होगी।

Related Articles

Back to top button