वास्तु शास्त्र में बच्चों के कमरे से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण टिप्स

घर को आकर्षित और सुंदर बनाने के लिए उसे तरह-तरह की चीजों से सजाया जाता है। वहीं नवजात शिशुओं और छोटे बच्चों के कमरे को खूबसूरत बनाने के लिए कुछ अधिक ध्यान दिया जाता है। बच्चों का कमरा तैयार करने से पहले वास्तु नियमों का खास ध्यान रखें। वास्तु शास्त्र में बच्चों के कमरे से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण टिप्स दिए गए हैं। वहीं कुछ ऐसी चीजें हैं, जो बच्चों के बेडरूम में नहीं रखनी चाहिए। तो आइए जानते हैं कि वो कौन सी चीजें हैं, जो बच्चों के कमरे में नहीं रखनी चाहिए-

टूटे हुए खिलौने
बच्चों को खिलौने बहुत पसंद होते हैं और ये अक्सर टूट भी जाते हैं लेकिन वास्तु शास्त्र के अनुसार, कभी भी बच्चों के कमरे में टूटे हुए खिलौने नहीं रखने चाहिए। टूटे-फूटे खिलौने कमरे में नकारात्मक ऊर्जा को बढ़ाते हैं। जिसका असर बच्चे की सेहत पर देखने को मिल सकता है।

कांटेदार पौधे
वास्तु के अनुसार, बच्चों के कमरे में भूलकर भी कांटेदार पौधे नहीं रखने चाहिए। कांटेदार पौधे नकारात्मक ऊर्जा को आकर्षित करते हैं और बच्चों की सेहत पर बुरा असर पड़ता है। साथ ही बच्चे के कमरे में नुकीले पत्ते या कांटों से बनी तस्वीरें भी नहीं रखनी चाहिए।

भारी फर्नीचर
वास्तु के अनुसार, बच्चों के कमरे में भूलकर भी भारी सामान नहीं रखना चाहिए। इससे बच्चों को चोट भी लग सकती है और  उनके खेलने में भी रुकावट आती है। हो सके तो बच्चों के बेडरूम में हल्का और जगह बचाने वाला फर्नीचर रखें।

कमरा न हो अव्यवस्थित
वास्तु के अनुसार, बच्चों का बेडरूम हमेशा स्वच्छ और व्यवस्थित रहना चाहिए। अव्यवस्था बच्चों के जीवन में नकारात्मक ऊर्जा को बढ़ावा देती है और उनके विकास में कमी होने लगती है। अस्त-व्यस्त कमरा बच्चों के भविष्य के लिए शुभ नहीं माना जाता है।

Related Articles

Back to top button