साउथ अफ्रीका T20 World Cup के फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बनी, अफगान‍िस्तान को रौंदा

तारोबा

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अफगानिस्तान का करिश्माई सफर खत्म हो गया है। ऑस्ट्रेलिया जैसी टीम को सुपर 8 में हराकर सेमीफाइनल में पहुंचने वाली अफगानिस्तान की टीम साउथ अफ्रीका को टक्कर भी नहीं दे पाई। टी20 वर्ल्ड कप इतिहास के एकतरफा सेमीफाइनल को साउथ अफ्रीका ने 9 विकेट से अपने नाम किया। इस हार ने अफगानिस्तान के खिलाड़ियों के साथ ही फैंस का दिल तोड़कर रख दिया।

​निराशा में डूबी अफगानिस्तान टीम​

साउथ अफ्रीका के खिलाफ मिली हार ने अफगानिस्तान के खिलाड़ियों को तोड़कर रख दिया। सेमीफाइनल खत्म होने के बाद अफगानिस्तान के खिलाड़ियों का चेहरा पूरी तरह उतर गया था। कप्तान राशिद खान को समझ ही नहीं आया कि क्या हुआ।

​मैदान का लगाया चक्कर​

अफगानिस्तान की टीम मैच जीतने के बाद मैदान के चक्कर लगाती है। सेमीफाइनल में हारने के बाद भी अफगानी खिलाड़ियों ने मैदान का चक्कर लगाया। उन्होंने टीम को सपोर्ट करने स्टेडियम पहुंचे फैंस का शुक्रिया अदा किया।

56 रन पर सिमटी पारी

साउथ अफ्रीका के खिलाफ अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टीम की पारी सिर्फ 56 रनों पर सिमट गई। तेज गेंदबाजों के साथ ही तबरेज शम्सी का अफगानिस्तान के पास कोई जवाब नहीं था।

बेहतरीन फॉर्म में थी टीम

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अफगानिस्तान की टीम बेहतरीन फॉर्म में चल रही थी। उसने ग्रुप राउंड में न्यूजीलैंड जैसी मजबूत टीम को हराया था। फिर सुपर-8 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत हासिल की। फिर बांग्लादेश को मात देकर अफगानिस्तान पहली बार फाइनल में पहुंची थी।

15 साल में फर्श से अर्श पर

अफगानिस्तान ने 2009 में पहली बार इंटरनेशनल क्रिकेट खेला था। 2010 में टीम का टी20 डेब्यू हुआ था। सिर्फ 15 सालों में ही टीम टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंच गई।

साउथ अफ्रीका ने महज 8.5 ओवर्स में 60 रन बनाकर मामूली लक्ष्य को हासिल कर लिया. अफ्रीकी टीम 29 जून को बारबाडोस में होने वाले ग्रैंड फ‍िनाले के ल‍िए जगह पक्की कर ली. अब अफ्रीकी टीम का फाइनल में मुकाबला भारत या इंग्लैंड के बीच आज (27 जून) होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के व‍िजेता से होगा. इस मैच में अफगानी टीम ने शर्मनाक र‍िकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी.

खैर ये तो रही आज के मैच की हाइलाइट्स, लेकिन इस मैच में जैसा प्रदर्शन अफगान‍िस्तान के बल्लेबाजों ने किया, वैसी उम्मीद किसी को भी नहीं थी. खुद कमेंट्री कर रहे मोहम्मद कैफ और नवजोत स‍िद्धू ने तो त्र‍िन‍िदाद के तारोबा में मौजूद ब्रायन लारा स्टेड‍ियम की पिच पर सवाल उठा द‍िए. लेकिन अफगान‍िस्तान ने इस मैच में ऐसे शर्मनाक रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी, जो हैरान करने वाला रहा.

56 रनों का यह स्कोर अफगान‍िस्तान टीम का तो टी20 क्रिकेट में तो सबसे न्यूनतम स्कोर रहा ही, वहीं यह किसी भी टी20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल का भी सबसे कम स्कोर रहा.

इस मैच में अफगान‍िस्तान ने कई ऐसे रिकॉर्ड बनाए जो वह शायद याद नहीं रखना चाहेगी. अफगान‍िस्तान ने आख‍िर कैसे रिकॉर्ड बनाए, आइए आपको बताते हैं.

टी20 वर्ल्ड कप में किसी फुल मेंबर टीम द्वारा बनाया गया सबसे कम स्कोर

55 – इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज, दुबई, 2021
56 – अफगानिस्तान बनाम साउथ अफ्रीका, तारोबा, 2024*
60 – न्यूजीलैंड बनाम श्रीलंका, चटगाव, 2014
70 – बांग्लादेश बनाम न्यूजीलैंड, कोलकाता, 2016

टी20 मैचों में अफगानिस्तान का सबसे कम स्कोर

56 बनाम साउथ अफ्रीका, तारोबा, 2024*
72 बनाम बांग्लादेश, मीरपुर, 2014
80 बनाम साउथ अफ्रीका, ब्रिजटाउन, 2010
80 बनाम इंग्लैंड, कोलंबो, 2012
– उपरोक्त चारों स्कोर वर्ल्ड कप मैच में आए हैं.

टी20 इंटरनेशनल मैचों में साउथ अफ्रीका के विरुद्ध सबसे कम स्कोर

56 –  अफगान‍िस्तान, तारोबा, 2024*
77 – श्रीलंका, न्यूयॉर्क, 2024
80 – अफगान‍िसतान , ब्रिजटाउन, 2010
81 – स्कॉटलैंड, द ओवल, 2009

ICC वर्ल्ड सेमी फाइनल में साउथ अफ्रीका

मैच: 8
जीता: 1 (आज)
हारे: 6
टाई: 1 (बनाम ऑस्ट्रेलिया, 1999)

T20 WC में सबसे ज्यादा लगातार जीत

8 – SA (2024)
8 – ऑस्ट्रेलिया (2022-2024)
7 – इंग्लैंड (2010-2012)
7 – भारत (2012-2014)

T20I में साउथ अफ्रीका की सबसे लंबी जीत का सिलसिला

8* – 2024 में
7 – 2009 में
7 – 2021 में

T20 WC में SA की सबसे बड़ी जीत (विकेट के हिसाब से)

10 विकेट बनाम ZIM, हंबनटोटा, 2012
9 विकेट बनाम AFG, तारोबा, 2024

नोट: 67 गेंदें साउथ अफ्रीका के लिए सबसे बड़ी जीत का अंतर है, बची हुई गेंदों के हिसाब से टी-20 में अफगानिस्तान का दूसरा सबसे बड़ा हार का अंतर रहा, जो 2007 में जोहान‍िसबर्ग में पाकिस्तान के खिलाफ 51 गेंदों में हार से बेहतर है. टी-20 में शेष गेंदों के मामले में यह अफगानिस्तान की सबसे बड़ी हार का अंतर भी है.

साउथ अफ्रीका और अफगान‍िस्तान मैच में क्या हुआ?

इस मुकाबले में टॉस जीतकर अफगान‍िस्तान के कप्तान राश‍िद खान ने पहले बल्लेबाजी करने का न‍िर्णय ल‍िया, लेकिन अफगान‍िस्तान टीम के एक के बाद एक लगातार व‍िकेट ग‍िरते गए. नतीजा यह हुआ क‍ि अफगान‍िस्तान की टीम 11.5 ओवर्स में महज 56 रनों पर ऑलआउट हो गई.

अफगान‍िस्तान टीम का सबसे पहला व‍िकेट रहमानुल्लाह गुरबाज (0) के रूप में ग‍िरा. इसके बाद तो उनकी टीम ताश के पत्तों की तरह ढह गई. एक समय अफगान‍िस्तान टीम का स्कोर 23/5 था. इसके कुछ देर बाद ही अजमतुल्लाह उमरजई (10) भी आउट हो गए. उमरजई जब आउट हुए तो अफगान‍िस्तान टीम का स्कोर 28/6 हुआ. उमरजई अफगानी टीम की ओर से टॉप स्कोरर रहे.

50 रनों के स्कोर पर करीम जनत (8), नूर अहमद (0) को तबरेज शम्सी ने पवेल‍ियन भेजा. इसके बाद ठीक अगले ओवर में 50 रनों के ही स्कोर पर कप्तान राश‍िद खान (8) भी आउट हो गए. फ‍िर नवीन उल हक के आउट होते ही अफगान‍िस्तान टीम ऑलआउट हो गई.  साउथ अफ्रीका की ओर से प्लेयर ऑफ द मैच मार्को जानसेन रहे, ज‍िन्होंने अफगान‍िस्तान के टॉप ऑर्डर में सेंधमारी की. वहीं स्प‍िनर तबरेज शम्सी ने भी 3 व‍िकेट ल‍िए. कग‍िसो रबाडा और एनर‍िक नोर्क‍िया ने 2-2 व‍िकेट झटके.

जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम की ओर से ओपन‍िंंग करने के ल‍िए रीजा हेंड्र‍िक्स और क्विंटन डिकॉक आए. लेक‍िन ड‍िकॉक (5) रन बनाकर फजलहक फारुकी की गेंद पर दूसरे ओवर में क्लीन बोल्ड हो गए. लेक‍िन इसके बाद रीजा हेंड्र‍िक्स (29) और कप्तान एडेन मार्करम (23) अंत तक ट‍िके रहे और अपनी टीम को व‍िजय तक ले गए. दोनों ही नॉट आउट लौटे. 

Related Articles

Back to top button