नॉर्किया के आगे श्रीलंका ने टेके घुटने, वर्ल्ड कप में अफ्रीका का दमदार आगाज

न्यूयॉर्क

आईसीसी मेन्स टी20 वर्ल्ड कप 2024 के मैच नंबर-4 में साउथ अफ्रीका ने श्रीलंका को 6 विकेट से हरा दिया. ग्रुप-डी का यह मुकाबला सोमवार (3 जून) को न्यूयॉर्क के नसाऊ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया. मैच में साउथ अफ्रीका को जीत के लिए महज 78 रनों का टारगेट मिला था, जिसे उसने 17वें ओवर की दूसरी गेंद पर हासिल कर लिया.

साउथ अफ्रीका के लिए क्विंटन डिकॉक ने सबसे ज्यादा 20 रन बनाए. वहीं हेनरिक क्लासेन 22 गेंदों पर 19 रन बनाकर नाबाद रहे. ट्रिस्टन स्टब्स ने 13 और कप्तान ए़डेन मार्करम ने 12 रनों का योगदान दिया. श्रीलंका की ओर से कप्तान वानिंदु हसारंगा ने सबसे ज्यादा दो विकेट लिए. वहीं नुवान तुषारा और दासुन शनाका को एक-एक विकेट मिला.

साउथ अफ्रीका की पारी का स्कोरकार्ड: (80/4, 16.2 ओवर्स)

बल्लेबाज रन गेंदबाज विकेट पतन
रीजा हेंड्रिक्स 4 नुवान तुषारा 1-10
एडेन मार्करम 12 दासुन शनाका 2-23
क्विंटन डिकॉक 20 वानिंदु हसारंगा 3-51
ट्रिस्टन स्टब्स 13 वानिंदु हसारंगा 4-58

नॉर्किया के आगे ढेर हुई श्रीलंकाई टीम

मैच में टॉस जीतकर श्रीलंकाई कप्तान वानिंदु हसारंगा ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, हालांकि उनका ये फैसला पूरी तरह गलत साबित हुआ. श्रीलंकाई टीम शुरुआत से ही विकेट गंवाती रही और 19.1 ओवर में सिर्फ 77 रनों पर ढेर हो गई. श्रीलंका के लिए कुसल मेंडिस ने सबसे ज्यादा 19 रन बनाए. इसके अलावा एंजेलो मैथ्यूज और कामिंदु मेंडिस ही दोहरे अंकों में पहुंच सके. चार बल्लेबाज तो अपना खोता भी नहीं सके.

साउथ अफ्रीका की ओर से तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्किया ने धांसू प्रदर्शन किया और चार ओवरों में सात रन देकर चार विकेट चटकाए. कगिसो रबाडा और केशव महाराज को भी दो-दो सफलताएं हासिल हुईं. वहीं ओटनील बार्टमैन ने एक विकेट लिया. जबकि श्रीलंका का एक खिलाड़ी रनआउट हुआ.

श्रीलंका की पारी का स्कोरकार्ड: (77/10, 19.1 ओवर्स)

बल्लेबाज रन गेंदबाज विकेट पतन
पथुम निसंका 3 ओटनील बार्टमैन 1-13
कामिंदु मेंडिस 11 एनरिक नॉर्किया 2-31
वानिंदु हसारंगा 0 केशव महाराज 3-32
सदीर समरविक्रमा 0 केशव महाराज 4-32
कुसल मेंडिस 19 एनरिक नॉर्किया 5-40
चरिथ असलंका 6 एनरिक नॉर्किया 6-45
दासुन शनाका 9 कगिसो रबाडा 7-68
एंजेलो मैथ्यूज 16 एनरिक नॉर्किया 8-70
मथीशा पथिराना 0 कगिसो रबाडा 9-71
नुवान तुषारा 0 रनआउट 10-77

Related Articles

Back to top button