पढ़ाई कीजिए सिर्फ डिग्रीयों के लिए पढ़ाई मत कीजिए : तरणीकांत

रायपुर

लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी के निदेशक श्री श्रीराम तरणीकांति रविवार को राजधानी के विभिन्न संस्थानों का भ्रमण किया। उन्होंने नालंदा परिसर, बीपीओ सेंटर और नवगुरूकुल संस्था का अवलोकन किया। इस अवसर पर कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह, नगर निगम आयुक्त श्री अबिनाश मिश्रा, जिला पंचायत सीईओ श्री विश्वद्वीप उपस्थित थे। कलेक्टर ने श्री तरणीकांति का प्रतीक चिन्ह और राजकीय गमछा पहनाकर सम्मान किया।

श्री श्रीराम तरणीकांति राजधानी के नालंदा परिसर में विभिन्न व्यवस्थाओं, शुल्क इत्यादि का जायजा लिया और सराहना की। परिसर में स्थित लाइब्रेरी में विद्यार्थियों के एंट्री और प्रवेश प्रक्रिया के बारे में जानकारी ली। उन्होंने विद्यार्थियों से चर्चा भी की। साथ ही उन्हें बीच-बीच में एक्स्ट्रा कैरीकुलम एक्टिविटी जोड़ने का सुझाव भी दिया। डॉ. गौरव सिंह ने यह बताया कि यह प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले की युवाओं के लिए उपयुक्त स्थान है और अपने नाम के अनुकुल प्रेरणादायी है। पिछले कुछ वर्षों में यहां से जुडे़। युवाओं ने सीजी पीएससी, यूपीएससी जैसे परीक्षाओं में सफलता हासिल की है। इसी परिसर में कल्चरल सेंटर का निर्माण किया जा रहा है। ललित कला से जुड़े कलाकारों को मंच दिया जाएगा। जिसके माध्यम से बच्चों को विभिन्न विधाओं में प्रशिक्षण दे सकेंगे। नांलदा परिसर के नोडल अधिकारी श्री केदार पटेल ने प्रतीक चिन्ह भेंट की। साथ ही लाइब्रेरी की इंचार्ज श्रीमती मंजूला जैन ने स्वयं के द्वारा लिखित पांडुलिपियों के डिजिटली करण कर उनको सुरक्षित रखने के बारे में आधारित पुस्तक भेंट की।

Related Articles

Back to top button