स्वाति मालीवाल दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी के सरकारी आवास पर गंदे पानी से भरी बोतल लेकर पहुंचीं

नई दिल्ली
आम आदमी पार्टी की सांसद स्वाति मालीवाल शनिवार को दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी के सरकारी आवास पर गंदे पानी से भरी बोतल लेकर पहुंचीं और सीएम आवास के बाहर फेंक दिया। उनका दावा है कि यह पानी दिल्ली के लोगों को घरों में सप्लाई किया जा रहा है।

इस मौके पर मीडिया से बात करते हुए मालीवाल ने कहा कि, 'सागरपुर, द्वारका के लोगों ने मुझे बुलाया था, वहां के हालात बहुत खराब हैं। मैं वहां एक घर में गई और देखा कि वहां नल में काला पानी सप्लाई हो रहा है। मैंने उस काले पानी को एक बोतल में भरा और मैं उस पानी को यहां मुख्यमंत्री साहिबा के आवास पर लेकर आईं। 2015 से हम सुनते आ रहे हैं कि अगले साल सब ठीक हो जाएगा।' आगे उन्होंने कहा, 'वो काला पानी जो आज मैं यहां लेकर आई हूं, क्या ये काला पानी दिल्ली पिएगी। उन्हें कोई शर्म नहीं आती? मैंने मुख्यमंत्री को चेतावनी दी है कि यह तो बस एक नमूना था, अगर पंद्रह दिन के अंदर उन्होंने पूरी दिल्ली की पानी सप्लाई ठीक नहीं करी तो मैं ऐसे ही पानी से भरा एक पूरा टैंकर भरकर आऊंगी। मैं ये पानी उनके लिए छोड़कर जा रही हूं, वो चाहे तो इस पानी से नहाएं, या इस पानी को पिएं या अपने पापों की शुद्धि करें।'

मालीवाल बोलीं- घरों में हो रही कोका-कोला सप्लाई
इससे पहले शनिवार दोपहर को मालीवाल शहर के द्वारका इलाके में गई थीं। जहां के लोगों ने उन्हें फोन करके घरों में बेहद गंदे पानी की सप्लाई होने की जानकारी दी थी। जब मालीवाल वहां पहुंची तो नल में आ रहे पानी को देखकर हैरान रह गईं।

इसके बाद उन्होंने यहां का एक वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा, 'अभी द्वारका विधानसभा के एक रिटायर्ड आर्मी ऑफिसर के घर आई थी, महीनों से पूरे इलाके में गंदा बदबूदार पानी आ रहा है। दिवाली पर मुख्यमंत्री आतिशी ने इनके घर पर नल से सीधा कोका कोला सप्लाई करवाई है। हज़ारों परिवारों की दिवाली बर्बाद हो गई। ये पानी की बोतल अभी दिवाली के गिफ्ट के रूप में CM मैडम को देने जा रही हूं।'

Related Articles

Back to top button