बिहार विधानसभा का शीतकालीन सत्र 25 नवंबर से होगा शुरू

पटना
बिहार विधानसभा का शीतकालीन सत्र 25 नवंबर से शुरू हो रहा है,जोकि 29 नवंबर तक चलेगा। इस दौरान कुल 5 बैठकें होगी। पिछली बार की तरह इस बार भी सत्र की अवधि कम होगी। संभावना जताई जा रही है कि विधानसभा का मानसून सत्र हंगामेदार होने वाला है। सत्र के दौरान दोनों सदनों में संभावित रूप से कई प्रमुख बिलों को लाया जायेगा और पारित किया जाएगा।

अनुपूरक बजट भी होगा पेश
मिली सूचना के मुताबिक, शीत सत्र के प्रथम दिन उपचुनाव में जीतकर आए विधायकों का शपथ ग्रहण होगा । इसके बाद राज्यपाल द्वारा प्रख्यापित अध्यादेश की प्रतियां सदन पटल पर रखी जाएंगी। साथ ही  सदन में पहले दिन दिवंगत सदस्यों को शोक श्रद्धांजलि देने के बाद 25 नवंबर की सुबह 11 बजे तक के लिए सदन की कार्यवाही रोकी जाएगी। वित्तीय वर्ष 2024-25 का द्वितीय अनुपूरक बजट पेश किया जाएगा। 26 नवम्बर को गैर सरकारी संकल्प लिए जाएंगे। 27 और 28 को सदन में राजकीय विधेयक पेश किए जाएंगे। 29 नवंबर को 2024-25 का द्वितीय अनुपूरक बजट पर वाद-विवाद एवं विनियोग विधयेक पेश होगा। इसके बाद सदन की गतिविधियां अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित हो जाएंगी।

विपक्ष सत्ता पक्ष का करेगा घेराव  
यह सत्र भले छोटा है, लेकिन पांच दिनों का यह सत्र काफी हंगामेदार होने वाला है। विपक्ष इसके लिए पूरी तैयारी में है। बिहार में विपक्ष शराबबंदी नीति और स्मार्ट मीटर की स्थापना को लेकर सत्ता पक्ष की घेराबंदी कर सकता है। इसके अलावा राज्य की कानून व्यवस्था, अपराध, जमीन सर्वे जैसे मुद्दों पर हंगामे की पूरी आशंका है। बता दें कि सत्र के दौरान विधानसभा के आस-पास धारा 144 लागू रहेगी।

 

Related Articles

Back to top button